हाल ही में अरशद वारसी अभिनित फिल्म “बंदा सिंह चौधरी” का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमे मुख्य भूमिका में अरशद वारसी और मेहर विज मुख्य भूमिका में नजर आते है। फिल्म के निर्माता अरबाज खान और निर्देशक अभिषेक सक्सेना है।
AKS Movies& Entertainment और Cinecorn Entertaiment के बैनर तले बने फ़िल्म 1971 के भारत पाक युद्ध के बाद के समय पर आधारित है, तब पंजाब इलाके सांप्रदायिक तनाव और एकता की लड़ाई को दर्शाया गया है। ट्रेलर में संघर्ष और प्रेम का भी वर्णन दिखता है। इस फिल्म को 25 अक्टूबर 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।..
आपको बता दे की अरशद वारसी 2022 में आई फिल्म बच्चन पांडे में नजर आए थे इसमें अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन भी दिखी थी इसके बाद साल 2023 में जियो सिनेमा के तहत आई वेबसीरीज असुर 2 में इन्हे देखा गया। 2024 में अरशद वारसी की बंदा सिंह चौधरी फिल्मों में एक है। इसके अलावा अरशद वारसी जॉली एलएलबी 3 अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
इन्हे भी पढ़े:
“धूम 4” के एंटी हीरो के चुनाव के बाद डायरेक्टर के चुनाव का हुआ रास्ता साफ।
“सिंघम अगेन” का पोस्ट थियेट्रिकल राइट्स प्रीमियम कीमत पर बेचा गया।
न ऋतिक न आमिर अब “धूम 4” के अब तक के सबसे बड़े चोर का चुनाव हो चुका है।