वरुण धवन अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म “बेबी जॉन” का ट्रेलर मेकर्स ने जियो स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के निर्देशक कलीज़ है, इसके निर्माता जिओ स्टुडियो, सिने1 स्टूडियो और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस ने किया है।
मुख्य किरदार शामिल रहेंगे।
फिल्म के मुख्य किरदार में वरुण धवन, कृति सुरेश की पहली हिन्दी डेब्यू फिल्म होने जा रहा है, इसके साथ ही वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ नजर आने वाले है। आपको बता दे कि बेबी जॉन एटली के द्वारा निर्देशित फिल्म थेरी का रीमेक बनाया जा रहा है।
फिल्म की कहानी क्या होने वाला है।
फिल्म में डीसीपी सत्य वर्मा यानी को बेबी जॉन जोकि मुख्य किरदार वरुण धवन द्वारा निभाया जाता है। सत्य वर्मा व्यक्तिगत घटना के बाद अपने मौत का बहाना बनाकर अपने बेटी को सुरक्षित वातावरण में पालने की कोशिश करता है, जब उनके लाइफ में परेशानी शुरू हो जाती है, सत्य के पुराने दुश्मन बब्बर शेयर राजनीत में परेश करता है तब उनका और उनके बेटी का जान पर खतरा आ जाता है, इसी कारण से दोनों में फिर से भिड़ंत होता है। इसी इर्द गिर्द कहानी को घुमाया जाता है।..
कब होगी रिलीज
कालिस निर्देशित इस जबरदस्त हिंदी रीमेक फिल्म फैंस को काफी इंतजार है खासकर वरुण धवन के इस बड़े बदले हुए रूप को लेकर । मेकर्स द्वारा सिनेमा घरों में 25 दिसंबर 2024 को रिलीज करने की योजना बनाया गया है।
इन्हे भी पढ़े:
मेकर्स द्वारा टाइगर श्रॉफ अभिनीत फ्रेंचाइची फिल्म “बाघी 4” का फर्स्ट लुक जारी किया गया।
“बंदिश बैंडिट्स” के नया सीजन का पहला गाना “घर आ माही” सोशल मीडिया पर तबाही मचाने में कामयाब
राकेश रौशन निर्देशक सुपर डुपर हिट “कारण अर्जुन” फिल्म एक बार से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रहा है।