भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुसखबरी है एक से बडकर एक फिल्म इन दिनों रिलीज होने के कगार पर है जिनका टीजर हाल ही ने आउट हुआ है । हाल ही में अग्नि साक्षी का ट्रेलर रिलीज किया गया दर्शकों का भर भर के प्यार मिल रहा है ।
अग्नि साक्षी का ट्रेलर हुआ आउट
अग्नि साक्षी का ट्रेलर देखते ही देखते वायरल हुआ है। आपको बता दू की टीजर दिल छूने को वाली है। 3 मिनट 59 सेकेंड का फिल्म एक अलग ही टाइप को प्रदर्शित किया है । अक्षरा सिंह और चिंटू पाण्डे पति पत्नी के रूप में प्यार विश्वास बना रहता है । अक्षरा सिंह के देवर अपंग होता है उसकी शादी नही हो पाती तब अक्षरा सिंह के दिमाग में कुछ उपाय सूझा। चिंटु के लाख मना। करने के बाद अक्षरा सिंह अपने देवर के लिए अपने पति का फोटो भेज देते है और लड़की राजी भी हो जाता है शादी के लिए । फिर सुहाग रात के दिन असलियत का पता चलता है इन ड्रामा के बीच अक्षरा सिंह देवरानी को अपना सौतन बनाना पड़ता है ।
अग्नि साक्षी के स्टार कास्ट
ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के बैनर तले निर्माता व निर्देशक राजकुमार आर पाण्डे के निर्देशन में बनी फिल्म के स्टार कास्ट सुपर स्टार चिंटू पाण्डे,भोजपूरी क्वीन अक्षरा सिंह,बेहतरीन अभिनेत्री तनु श्री ,न्यू लांचिंग राज सिंह राजपूत,आकाश यादव, विपिन सिंह,ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी आदि अन्य कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े
बड़की बहु छोटकी बहु हाईएस्ट 33+ जीआरपी पर देखा जा रहा है। दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है फिल्म।
पढ़ेगा इंडिया तभी तो हुमच के दहेज लेगा इंडिया। दहेज प्रथा पर कटाक्ष भोजपुरी फिल्म रिद्धि सिद्धि।
सास नंबरी बहु दस नंबरी ऑफिसियल ट्रेलर हुआ आउट देखते ही देखते वायरल।
वेव म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर भोजपुरी फिल्म “शुभ मंगल सावधान” का ट्रेलर हुआ रिलीज।
जानिए आने वाली बेहतरिन भोजपुरी Upcoming Movies पारिवारिक फिल्म।