लॉन्ग वीकेंड और 15 अगस्त के अवसर पर भोजपुरी साउथ इंडियन बॉलीवुड सभी इंडस्ट्री भुनने के लिए काफी तैयारी करी थी। अब किसने कितना तैयारी किया और किसने बाजी मारी आइए जानते है ।
स्त्री 2 एक फ्रेनचाईजी फिल्म है इसके पहले पार्ट हॉरर ड्रामा कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। राज कुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी जैसे जबरदस्त स्टारकास्ट फिल्म को सुपर डुपर हिट करने में सफल रही। पिछले दो दिनों की कलेक्शन अन्य सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इस 15 अगस्त के अवसर पर रिलीज किया गया था इसने ₹46 करोड़ की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर दिखाया है।
दूसरे नंबर पर है चियान विक्रम के KGF पर आधरित असली कहानी पर बनी फिल्म सभी भाषाओं को मिलाकर पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹12.60 करोड़ का रहा है। फिल्म को जबरदस्त बनाया गया है आने वाले वीकेंड में स्त्री 2 के पछाड़ कर आगे निकल सकती है।
तीसरे नंबर पर डबल ismart है जो एक यही एक फ्रेनचाईजी फिल्म है। इसके पहले दिन की कमाई साउथ में बड़ी मूवी थंगालन के रिलीज होने के बाद भी ₹7.45 करोड़ की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
चौथे नंबर पर जॉन अब्राहम का फिल्म जो की एक जुनूनी महिला पर आधारित फिल्म है,जॉन अब्राहम आर्मी अफसर के रूप में इन समस्या से लड़ने का जुनूनी महिला का साथ देता है। खैर ,बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो बॉलीवुड में स्त्री2 के गजब का कलेक्शन के बाद वेदा ने ₹6.52 करोड़ की कमाई की है।
5वे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में रही है जैसा ओपनिंग का अनुमान लगाया जा रहा था वैसे प्रदर्शन नही कर सकता। बॉलीवुड में पहले दिन 5 करोड़ की कमाई करी है।
इन्हे भी पढ़े:
अक्षय कुमार फिर बॉक्स आफिस पर “खेल खेल में” डिजास्टर लाने की तैयारी में है। जानिए कब होगी रिलीज।
“इमरजेंसी” में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना रनौत।
15 अगस्त के अवसर पर जॉन अब्राहम की फिल्म “Vedaa”रिलीज होने जा रही। जानिए स्टारकास्ट