एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी को उत्तर पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी घोषित किया है। जन साधारण फिर चाहते है एक बार फिर मनोज तिवारी को सेवा करने का भरसक मौका दिया जाए ।
21 मई को पूर्व सांसद अपने चुनाव क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेगे ।
आज सुबह 8 बजे BAV स्कूल गामड़ी,रोड नॉर्थ छोर से पूरा सुभाष महौला
दूसरी: सुबह 10 बजे से गली no 16 विजय पार्क से गली no 17,18 से 28 पर समापन
सभा :दोपहर 3:30 बजे सरदार पटेल भवन नया गांव उस्मानमगर पर
जनसभा :पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी रात्रि 8 बजे C 44 गली no 6 सुदामा पूरी इतवार बाजार को संबोधित करेगे।
जनसभा :शाम 9:45 बजे जगत पर गांव के जनता को पूर्व सांसद मनोज तिवारी संबोधित करेगे ।
इन्हे भी पढ़े
जानिए मशहूर अभिनेता और राजनेता मनोज तिवारी जी की नेट वर्थ 2024।
आयाज खान के बर्थडे पर निरुआ कटा केक । दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है दोनो एक्टरों की जुगलबंदी
भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में क्या कहा अभिनेता संजय पाण्डे।
शिल्पी राज का जानिए कौन – कौन भोजपुरी गाना रिलीज़ होने वाली है।