हाल ही में बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म “शाहाबाद” का शूटिंग सफलता पूर्वक चालू का दिया गया है। फिल्म को लेकर स्टारकास्ट और मेकर्स काफी उत्साहित दिख रहे है। मेकर्स ने कहा है कि फिल्म की पूरी शूटिंग लखनऊ में किया जाएगा।
फिल्म हाल के दिनों में पूरी जोर शोर से शूटिंग शुरू हो चुका है, डायरेक्टर प्रयंशु सिंह अनुभव निर्देशक रहे है। उन्होंने कई फिल्में दिया है सुपर डुपर हिट रहा है। फिल्म के निर्माता की बात करे फिल्म को पॉवर स्टार पवन सिंह मुख्य भूमिका के साथ निर्माण में भी सहायक रहेंगे इसके साथ ही निशांत उज्जवल उनके सहायक निर्माता रहेगे।..
स्टारकास्ट की बात करे तो इन दिनों पवार स्टार और नीलम गिरी को जोड़ी को लेकर भोजपुरी इंडस्टी में खलबल्ली मची हुई है। इसके अलावा एक्टर सिंगर रितेश पांडे,अभय सिन्हा, शिव कुमार होंगे ।
इन्हे भी पढ़े:
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अभिनीत “डंस” का मोशन पिक्चर आउट।
पॉवर स्टार “पवन सिंह” और “नीलम गिरी” की जोड़ी भोजपुरी इंडस्टी में लाएगी भूकंप।