हाल ही में स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर खेसारी लाल अभिनित बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म “डंस” का मोशन पिक्चर आउट हुआ। इसके निर्माता सुधीर सिंह और जानें माने बेहतरीन निर्देशक धीरज ठाकुर है।
ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्रेजेंट दंश के अनुभवी निर्देशक धीरज ठाकुर अन्य बड़े 10 से अधिक फिल्मों का निर्देशन कर चुके है, निर्माता सुधीर सिंह इस से पहले इनके द्वारा निर्देशित किया गया फिल्म दूल्हा मिलल दिलदार का का निर्माता रह चुके है। इसके DOP श्रवण नटराजन, कोरियोग्राफर रामदेवन रहे है।..
स्टारकास्ट मिनट करे तो ट्रेंडिंग स्टार खेसारी काल यादव का साथ देने के लिए शावर अली, समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव ,देव सिंह ,महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,स्वेता नवल ,जे नीलम, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान अन्य मुख्य कलाकार होंगे।
इन्हे भी पढ़े:
पॉवर स्टार “पवन सिंह” और “नीलम गिरी” की जोड़ी भोजपुरी इंडस्टी में लाएगी भूकंप।
पुराने यादों को ताजा करने “डाकघर” में नजर आयेंगे मनोज टाइगर।