हाल ही में खेसारी लाल अभिनित बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म “राजा राम” का का मोशन पिक्चर रिलीज किया गया है। भगवान राम पर आधारित फिल्म होने जा रहा है। इसके निर्माता व निर्देशक पराग पाटिल है।
इस दशहरे के अवसर पर भोजपुरी के इस बड़े फिल्म और स्टारकास्ट को मेकर्स द्वारा फैंस के सामने रख रहे है। फिल्म में मुख्य किरदार यानी की भगवान राम के किरदार में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल नजर आयेंगे और दूसरे मुख्य किरदार में यानी की लक्ष्मण के किरदार में राहुल शर्मा नजर आने वाले है।..
इस बड़े महाकाव्य पर बनी फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए बड़ी फिल्म होने वाला है इसमें मेकर्स के द्वारा काफी बारीकी से काम करने के कोशिश किया गया है। अब बात करे स्टारकास्ट की तो खेसारी लाल यादव ,राहुल शर्मा, फीमेल के किरदार में सोनिका गौड़ा, सपना चौहान, इसके साथ ही सुबोध सेठ नजर आयेंगे।
फैंस का रिएक्शन देखते ही बनता है इस फिल्म को लेकर, साथ ही खेसारी के लॉयल फैंस काफी बेसब्री से इस फिल्म के इंतजार में लगे है।
इन्हे भी पढ़े:
स्त्री 2 के बाद इन फिल्मों में पॉवर स्टार पवन सिंह अपने आवाज से डिजास्टर लाने वाले है।
निरहुआ लेकर आया इस दशहरे देवी गीत “नवरातर में”
“एक कहानी साजिश की” विजय चौहान एक बेकाबू दीवाने के किरदार में नजर आयेंगे।
“एक कहानी साजिश की” विजय चौहान एक बेकाबू दीवाने के किरदार में नजर आयेंगे।