रंग दे बसंती बिहार,यूपी ,झारखंड के अलावा पूरे इंडिया में बड़े जोर शोर से चल रहा है। दर्शकों ने काफी पसंद किया है एवम बेहतर रिव्यू दे रहे है। दर्शकों द्वारा कहा जा रहा है ऐसी फिल्मे भोजपुरी में आजतक नहीं बनी।
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल ने क्या कहा फिल्म को लेकर
खेसारी लाल इतने भारी बजट के फिल्म रिलीज होने के पहले व बाद भी काफी उत्साहित दिख रहे है। जगह जगह मीडिया रिपोर्ट के संपर्क में आकर अपने फिल्म के बारे में दिलचस्प बातें बता रहे है जोर शोर से फिल्म का प्रमोशन करने में भी नही चूक रहे है । खेसारी लाल यादव में कहा रंग दे बसन्ती फिल्म की कहानी एक फौजी घराने की कहानी पर आधारित है , उन्होंने कहा फौजी का किरदार निभाना काफी टप टास्क रहा है। फिल्म को लेकर कहा मैं अपने बेटी के साथ फिल्म देखी है कोई अश्लीलता नही की गई है, फिल्म में 10 मिनट का सीन रुलाया दिया है । बैकग्राउंड सीन और म्यूजिक जबरदस्त लोगो को पसंद आएगा ।
रंग दे बसंती का बजट
आपको बता दू की भोजपुरी फिल्मे 30 लाख से लेकर 1 करोड़ तक बन जाती है लेकिन इस फिल्म को बनाने में 10 करोड़ से अधिक लगे है । रंग दे बसंती का बॉक्स आफिस कॉलेशन 3 दिन का तकरीबन 45 लाख रहा है, फिल्म में खर्च को मैनेज करने के लिए फिल्म को खूब मेहनत करनी पड़ सकती है।रंग दे बसन्ती भोजपुरी इंडस्ट्री का अब तक के सबसे महंगा फिल्मों में से एक रहा है।
इन्हे भी पढ़े
भोजपुरी के नामी एक्टरों ने अपने पत्नी के साथ वट सावित्री व्रत त्योहार मनाते नजर आइए।
भोजपुरी ऐक्ट्रेस नम्रता मल्ला का बोल्ड सीन देख कर आप भी उनके फैन हो जायेगे।
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के आने वाली फिल्म दीदी no1 का फर्स्ट लुक हुआ जारी ।
मेरा भारत महान पावर स्टार पवन सिंह के आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी।