मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेलगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म एक्शन ड्रामा से भरपूर पुष्पा 2: द रुल पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग की आधिकारिक घोषणा की है। बताया जा रहा है की इनकी डील सभी भाषाओं के लिए नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है।
सामने आ रही है की नेटफ्लिक्स के द्वारा भारतीय फिल्म उद्योग में अभी तक का सबसे बड़ा डील साबित हुआ है। ₹270 करोड़ रुपए का इस बहुप्रतीक्षित पुष्पा 2: द रुल पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग खरीद लिया है।
पिछले दिनों खबरे ऐसा था की इस फिल्म के मेकर्स पुष्पा के ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्तर डिजास्टर साबित हुआ इसी से ओट प्रोत होकर मेकर्स 250 से 300 करोड़ रूपए को माग रखी।..
सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैथिली मेकर्स और सुकुमार राइटिंग द्वारा निर्माण किया गया फिल्म 2021 में रिलीज पुष्पा का सीक्वल हिंदी संस्करण काफी सफलता प्राप्त किया था, अब पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्म होने वाली है। इसके मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मांधना मुख्य भूमिका निभाने वाली है वही फहाद फासिल अल्लू अर्जुन को टक्कर देने के लिए खलनायक के भूमिका में नजर आने वाले है।
इन्हे भी पढ़े:
किच्छा सुदीप के आने वाले फिल्म “Max”का ट्रेलर हुआ आउट।
फैंस ने 501 नारियल फोड़ डाले, जल्द जेल से बाहर आ जाइए कन्नड़ अभिनेता “दर्शन”
आने वाली फिल्म “द गॉट” हाल में नए अपडेट उभर कर सामने आया। कब रिलीज होगी जानिए।