मशहूर कन्नड़ अभिनेता रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोपी होने के नाते गुरुवार को बेगलुरु से बेल्लारी जेल चले गए। यह देख कर फैंस में काफी हरकम्प मच गया। दर्शन को बिना किसी सुविधा के जेल के एक छोटी सी कमरे में रखा गया जहा सिर्फ 10×6 का कमरा और एक शौचालय है।
इन सबके बीच प्रशंसकों द्वारा शहर में स्थित इष्ट देवी कनकदुर्गा मन्दिर में दर्शन के रिहाई के लिए प्रार्थना किए और 501 नारियल फोड़ा गया।
जेल के अधकारिओ से दर्शन को पहुंचाने का अनुरोध किया, दर्शन के मौजूदगी के कारण बेल्लारी जेल के बाहर काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम करना पड़ा अधिकारी को ।
अधिकारियों से पूछा गया की अभिनेता दर्शन क्या करते है जेल में तो उन्होंने बताया टाइम काटने के लिए दर्शन किताबो का सहारा लेते है उनके पास 20 से अधिक किताबे मिली है।
दर्शन के फैंस काफी निराश है उनके लिए काफी मन्नत मागे जा रहे है। ताकि उन्हें जल्दी से जल्दी रिहा मिले।
इन्हे भी पढ़े:
आने वाली फिल्म “द गॉट” हाल में नए अपडेट उभर कर सामने आया। कब रिलीज होगी जानिए।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता “बाबूराज” पर यौन शोषण का आरोप लगा ।