किच्छा सुदीप के आने वाले फिल्म मैक्स का मोशन ट्रेलर मैक्सिमम मास का ट्रेलर जारी किया गया है। डायरेक्टर विजय कार्तिकेय म्यूजिक कंपोजर बी अजानईश लोकनाथ है।
हालाकि ट्रेलर में ऐसा कुछ दिखाया नही गया है बॉलीवुड की तरह साउथ के फिल्म मेकर्स भी सस्पेंस बनाए रखते है। मोशन ट्रेलर में किच्छा सुदीप का लुक देखने का प्रयास किया गया है।
मैक्स वी क्रिएशन और किच्छा क्रिएशन के तहत तैयार किया गया। डायरेक्टर विजय कार्तिकेय, DOP शेखर चंद्र एडिटर SR गणेश बाबू,वीएफएक्स Ajax ने दिया है।..
किच्छा सुदीप अपने फैंस से बात करने नही भूलते सोशल मीडिया के जरिए फैंस का ख्याल रखते है। आपको बता दू की सुदीप की आखरी फिल्म विक्रांत सेना रही है इस फिल्म का निर्देशक अनूप भंडारी ने किया था।
इन्हे भी पढ़े:
फैंस ने 501 नारियल फोड़ डाले, जल्द जेल से बाहर आ जाइए कन्नड़ अभिनेता “दर्शन”
आने वाली फिल्म “द गॉट” हाल में नए अपडेट उभर कर सामने आया। कब रिलीज होगी जानिए।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता “बाबूराज” पर यौन शोषण का आरोप लगा ।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता “बाबूराज” पर यौन शोषण का आरोप लगा ।