Odela 2 2022 में आई फिल्म ओडेला रेलवे स्टेशन का सिक्वल है जिसका निर्देशन अशोक तेजा द्वार किया गया था। यह फिल्म सकारात्मक और नकारात्मक तत्वों का मिश्रण है और यह एक सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म में तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में नागा साधु की भूमिका निभाती हुई देखेगी और बुरे तत्त्वों का विनाश करती हुई नजर आएगी इस फिल्म का टीजर 22 फरवरी को महाकुंभ मेले में रिलीज किया गया था।
Odela 2 का ट्रेलर हुआ आऊट
इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज कर दिया गया था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमे पूरे फिल्म का मचा सिर्फ 2 से 3 मिनट के ट्रेलर ने देखने को मिल रहा है। इस फ़िल्म को वर्ल्ड वाइड रिलीज 17 अप्रैल 2025 किया जाएगा। इस फिल्म को कई भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की योजना है जैसे तेलुग, तमिल, कन्नड़, हिंदी इन सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:-
अल्लू अर्जुन और एटली AA 22 मूवी की प्री प्रोडक्शन के लिए गए म्यूजियम
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म कुली की स्टारकास्ट से रिलीज तक पूरी जानकारी
बड़े स्टारकास्ट के बाबजूद “टेस्ट”को ओटीटी पर रिलीज किया गया।