अल्लू अर्जुन और एटली AA 22 मूवी की प्री प्रोडक्शन के लिए गए म्यूजियम

Dikshant Rishidev

अल्लू अर्जुन और एटली अपनी आगामी फिल्म AA 22 A6 के प्री प्रोडक्शन के लिए न्यू यॉर्क “Museum of the Moving Image” गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

म्यूजियम क्यों गए?

“Museum of the Moving Image” यह म्यूजियम खासतौर पर फिल्मों, टेलीविज़न शो, और विज़ुअल इफेक्ट्स के लिए काफी मशहूर है इस म्यूजियम में फिल्म निर्माण की कला, नई तकनीक और अविष्कार को प्रदर्शित किया जाता है। इस जगह पर अल्लू अर्जुन और एटली अपनी फिल्म में ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट्स को सही इस्तेमाल समझने के लिए इनका दौरा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

सूत्रों से पता चला है की अभिनेता और निर्देशक ‘हॉलीवुड स्टूडियो’ भी गए थे जिस जगह पर अच्छी तरीके से तकनीक और विजुअल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:-

साउथ आइकन स्टार Allu Arjun का जन्मदिन आज फैंस दे रहे हैं भर भर कर बधाईयां

Peddy movie का फर्स्ट शूट हुआ स्टार्ट

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment