साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म कुली की स्टारकास्ट से रिलीज तक पूरी जानकारी

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने 1983 में तमिल भाषी फिल्म ‘कुली’ की थी जो एक्शन ड्रामा फिल्म थी इसमें रजनीकांत ने एक कुली का किरदार निभाया था रजनीकांत के संग सुमलता और मधु मुख्य किरदार में थी। कुली में रजनीकांत का किरदार आम कुली का था जिससे वह अपनी जिंदगी में काफी संघर्षों का सामना करते है किंतु उनकी कहानी में प्यार, दोस्ती जैसे प्रमुख तत्व भी शामिल थे जो दर्शाकोको उनकी जिंदगी के साथ जोड़ते थे। इसमें उनके गजब के स्क्रीन प्रेजेंट ने उन्हे सुपरस्टार बना दिया।

कुली 2025 का स्टारकास्ट?

यह फिल्म 1983 की फिल्म कुली का न्यू वर्जन है इस फिल्म के मुख्य भूमिका में सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन अभिनेत्री श्रुति हसन और सहायक कलाकार उपेंद्र, सौबीन शहर, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी जैसी कलाकारों की उपस्थिति रहेगी। जिनके इतने बड़े स्टारकास्ट से फिल्म चर्चा का विषय बना हुआ है।

कुली मूवी के मेकर्स?

यह फिल्म कुली 2025 की रजनीकांत की आगामी एक्शन थ्रिलर तमिल भाषा की फिल्म है जो ‘sun picters’ के बैनर तले बनाई जा रही है। लोकेश कानगराज द्वारा लिखित और निर्देशित होगी और वहीं निर्माता कलानिधि मारन छायांकन गिरीश गंगाधरन और संगीत अनिरुद्ध रविचंद्रन के पल्ले में है।

कुली 2025 का बजट, भाषा और रिलीज?

सूत्रों से पता चला है की इस फिल्म की बजट ₹280 – 400 करोड़ भारतीय रुपया है। फिल्म को इसके मूल भाषा तमिल सहित हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ जैसी भारतीय भाषा में रिलीज की जाने की उम्मीद है।

इसकी रिलीज भारतीय स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त 2025 को राष्टीय स्तर पर रिलीज की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें:-

बड़े स्टारकास्ट के बाबजूद “टेस्ट”को ओटीटी पर रिलीज किया गया।

ओडेला 2 साउथ की सबसे डरावनी और भयानक मूवी में से एक होने वाली है क्यों?

साउथ की वो तीन खूबसूरत एक्ट्रेस जिसने खूबसूरती और टैलेंट से जीता दर्शकों का दिल

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version