मुन्ना भैया की वापसी से फैंस के रौनक बड़े, बोनस एपिसोड में करने वाले है भौकाल

मुन्ना भैया के बार फिर बोनस एपिसोड में भौकाल मचाने आ रहे है।

मिर्जापुर सीजन 3 भारत का सबसे ज्यादा देखे जाने वाली शो के रूप में उभरा है। इस शो में बहुत सारे ट्विस्ट जैसे की जेल से भाग जाना आदि शामिल है। इस शो में मुन्ना भैया के किरदार को नही लाने से दर्शको में काफी भूचाल आ गया था लेकिन अब कुछ अलग ही कर चुके है मेकर्स. आइए जानते है।

टीजर में मुन्ना भैया अपने चाहने वालो के लिए जबरदस्त स्टाइल में स्वागत करते नजर आते है।  “हम क्या गए पूरा बवाल मच गया, सुना है हमारे चाहने वाले हमको बहुत मिस किए है। सच कहे तो हम भी आप लोगो को मिस किए है।”

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया मिर्जापुर सीजन 3 के निर्देशक गुरमीत सिंह और आनद अय्यर ने किया। सुपरहिट वेबसीरीज में मुख्य किरदार में  पंकज त्रिपाठी, अली फजल, स्वेता त्रिपाठी, राधिका दुग्गल, विजय वर्मा, जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।

आपको बता दू की मुन्ना त्रिपाठी अपने भौकाल अंदाज में मिर्जापुर 3 में बोनस एपिसोड में नजर आया है । अमेजन प्राइम की तरफ से यह एपिसोड 30 अगस्त से स्ट्रीमिंग शुरू कर दी गई है।

इन्हे भी पढ़े:

सैलेशियस स्कैंडल व्यवहार की वजह से”Call Me Bae”एक औरत की जिंदगी जहानुम बन जाती है।

“Modern Masters Ss RajaMouli” राजामौली की रियल लाइफ डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ।

“RBI 90″वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वेब सीरीज लाने की तैयारी में जुटे है। आर्थिक समझ न रखने वाले भी समझ पाएंगे।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version