दिग्गज निर्देशक राजामौली के रियल लाइफ पर आधारित डॉक्यूमेंट्री Modern Masters Ss RajaMouli नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। डॉक्यूमेंट्री में शायद ही कुछ ऐसी बात छूट गई हो जो फैंस नही जानते। आइए जानते है?
डॉक्युमेंटी में क्या दिखाया गया है।
74 मिनट की इस रियल लाइफ डॉक्यूमेंट्री में राजामौली के कैरियर से सम्बन्धित सारे जानकारी देने की कोशिश की गई है। कैसे एक डायरेक्टर के रूप में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया है। बाहुबली और बाहुबली 2 कैसे उनके कैरियर की सबसे सफल फिल्म साबित हुआ। फिर एक से बडकर एक फिल्म जैसे की मक्खी, आरआरआर, ऑस्कर तक का सफर नेटफ्लिक्स की इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाने जाने का जबरदस्त प्रयास किया गया है।..
SS राजामौली के कैरियर की शुरआत
एसएस राजामौली फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर की शुरआत 2001 में बतौर निर्देशक के रूप में स्टूडेंट No 1 फिल्म की किया। उन्होंने उस समय कई फिल्म को निर्देश किया जैसे की रग्बी,छत्रपति, विक्रमारकुडू, लेकिन कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सके। आखिर में देश विदेश में बाहुबली फेंचाइज फिल्म से उन्होंने नाम कमाया हाईएस्ट पे करने वाले डायरेक्टर बन गए। बची खुची कसर आरआरआर ने के गाने नाटो नाटो ने ऑस्कर के लिए गया पूरी कर दी।
Ss राजामौली के बारे ने अन्य जानकारी।
SS राजामौली का पूरा नाम कोदुरी श्रीसैला श्री राजामौली है उनका जन्म 10 अक्टूबर 1973 मैसूर में हुआ । उन्हे कई नाम से जाना जाता है जक्कन्ना, राजा, नंदी आदि। बेहतरीन फिल्म निर्देशन के लिए उन्हे 2016 में पद्म श्री से नवाजा गया।
इन्हे भी पढ़े: