आने वाले वेब सिरीज Call Me Bae अरबपति फैशनिस्टा बेहद अमीर परिवार से ताल्लुक रखती है उसे घर से सैलेशियस स्कैंडल व्यवहार के कारण उसे उनके घर वाले त्याग देते है।
Call Me Bae जबरदस्त क्राइम थ्रिलर होने वाली है, आने वाले समय में या कहे तो 6 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर करने की तैयारी में है मेकर्स।
स्टारकास्ट की बात करे तो जूही अरोड़ा जो को लीड रोल अनन्या पाण्डे के द्वारा निभाया जाता है जो साउथ दिल्ली गर्ल का रोल में नजर आती है इसके अलावा पर्ल बोगा, अनन्या पाण्डे, गुरफतेह पीरजादा, विहान शामत, वरुण सूद, वीर दास, लिसा मिश्रा , निहारिका लारा दत्ता अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
“Modern Masters Ss RajaMouli” राजामौली की रियल लाइफ डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ।