Meri Beti Mera abhiman: IVY इंटरटेंमेंट प्रेजेंट मेरी बेटी मेरा अभिमान का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है निर्माता संदीप सिंह, अरविंद अग्रवाल और निर्देशक संजीव बोहर्पी के निर्देशन में बनी जबरदस्त बेटी के अभिमान को लेकर होने वाली है।
Meri Beti Mera abhiman: फिल्म के लेखक एवरग्रीन हिट राइटर अरविंद तिवारी कांसेप्ट संदीप सिंह ने दिया है। संगीत साजन मिश्रा ने दिया है वही गीत अरविंद तिवारी ने लिखा है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में टीआरपी क्वीन अंजना सिंह लीड रोल में है कहानी उन्ही के आसपास घूमने वाली है।
Meri Beti Mera abhiman: एक विधवा औरत समाज में 3 बेटियों को कैसे पालती है, समाज के ताने बाने सुनाकर भी बेटियो को रोजगार कर ऊंचे ओहदे तक पहुंचने में टीआरपी क्वीन कैसे प्रेशानियो का शमाना करती है फिल्म में दिखने वाली है।
Meri Beti Mera abhiman: फिल्म रीलीज की बात करे तो फिल्म के शूटिंग के तुरंत बाद फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है कयास जताई जा रही है की आने वाले 2 महीने में ट्रेलर रिलीज कर दी जाएगी। ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म को जल्द से जल्द भोजपुरी के दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े
मनी मेराज का एक ऐसा कौन सा है जिसके निकलते हि आ गये करोड़ो में व्यूज
Bhojpuri Song चूल्हा अलगे जरी सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। जानिए गाने के हिट के कारण।