हमारे भारत देश मे एक भाषा जो अधिकतर यूपी, बिहार मे बोला जाता है भोजपुरी इसके गाने काफी चर्चा मे रहता है ये धीरे – धीरे पूरे देश को अपने झाँसे मे ले रहा है। भोजपुरी गानो के फैंस सिर्फ भारत मे हि नही बल्कि हमारे परोसी देश नेपाल मे भी फैल चुका है। भोजपुरी गानों का क्रेज आज – कल कुछ ज्यादा हि बढ़ – चढ़ कर अपने पैर पसर रहा है। इनके लेशनर्स करोड़ो मे है। वहीं एक तरफ जहाँ शिल्पी राज के आवाज़ हो और मनी मेराज् की नौटंकी का तो कोई तोड़ हि नही है।
अपने लवर को धोखा
यही वो गाना है जिसमे मनी मेराज ने अपने नौटंकी से काफी दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचा है और वीडियो सांग तो तब और गजब हो जाति है जब अनु द ग्रेट इसमे अपने अभिनय से मनी मेराज के दिलो पर छुरिया चलाती हुई नजर आती है। इस गाने मे शिल्पी राज जैसे सिंगर्स अगर अपना 100℅ न देती सो शायद इस गाने का इस मुकाम तक पहुंचना एक सपना होता जो की बहुत बुरा होता। शिल्पी राज एक मधुमखी की तरह है जो थोड़े थोड़े आवाजों के तालों बढ़िया से मिक्स करके गाने को जबरदस्त बनाने मे लगी रहती है। उनके गायकी से देश वासी काफी प्यार करते है क्योंकि उनके आवाजों मे जान है बेजान् लिरिक्स को भी अगर कोई जान फूक सकती है तो वो सिर्फ शिल्पी राज हि है। इसलिए इनकी जायदा साइन किया जाता है। इनके हर हफ्ते 4 से 5 गाने रिलीज़ हो हि जाते है।
गानो में किया मनी मेराज ने खूब मस्ती
अपने लवर को धोखा दो और मुझे भी डार्लिंग मौका दो इस गाने मे मनी मेराज अपने सभी दोस्तों के साथ अनु के साथ खूब मौज – मस्ती से लोटपोट दिखाई देते है। मनी अनु से एक मौका मांगता है की मुझे भी तुमसे प्यार करने के एक मौका दो। लेकिन ऐंठल्की अनु उनसे बढ़िया – बढ़िया बाते कर के उनसे उनके प्यार का गला दबाकर अपने प्रेमी के साथ वहाँ से रफु चक्कर हो जाति है। इन्ही मस्ती के चलते इस वीडियो को 16 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख डाला है। इसके लिरिक्स राइट बरे हि कमाल के गीत लिखे है। इन्ही गीतों मे अपनी मधुर और सुरीली आवाजों का जाम शिल्पी राज और चांद जी ने लगाया है।
इन्हें भी पढ़ें-:
भोजपुरी फिल्म नागिन 2 के स्टारकास्ट शूटिंग के दौरान मस्ती करते नजर आए।