भोजपुरी स्टार अपने फैंस के लिए हर मौसम में हर टाइप के गाने रिलीज करते है इन दिनों भी काफी गाने रिलीज हो रहे है ।इस सप्ताह के एक से बडकर भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ है,आइए जानते है कौन कौन भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो रहा है।
लहे लहे बेमीय डोला दी राजा जी
रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड प्रेजेंट “लहे लहे बेमीय डोला दी राजा जी” रितेश पाण्डे के आवाज में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। गाने के शुरुआती दौर में नैवी ग्रीन कलर की सारी में Feat नीतू यादव जबरदस्त लुक में एक वाइफ की नखरे दिखाती रितेश पाण्डे के करीब जाती है,इस पर रितेश पाण्डे अपने अंदाज हैंडल करते देखते है। गाने के लेखक विवेक मिश्र, संगीत धर्मद्र चंचल ने दिया है तथा गाने के निर्देशक असीस यादव और निर्माता राजीव पाण्डे जी है।
दिल दान कर दी
VYRL भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दिल दान कर दी सॉन्ग रिलीज होने जा रही है । इसके स्वर शिल्पी राज और विजय चौहान जी है । गाने के लेखक भागीरथ पाठक, म्यूजिक विकाश यादव और गाने को डायरेक्ट किया है असलम जी ने ।
गर्मियां में जानी मुआई
भूमि इंटरटेंमेंट प्रेजेंट “गर्मियां में जानी मुआई” गाने का आवाज मास्टर विकास और शिल्पी राज जी ने दिया है। लिरिक्स मन जी ,म्यूजिक दिवाकर ,मिक्सिंग संगम, गाने को प्रोड्यूस भोलानाथ प्रजापति ने किया है।
पानी पूरी कल्लू के गाने मचाया धूम
भोजपुरी सॉन्ग पानी पूरी देखते ही देखते वायरल हो गया । पानी पूरी सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 मिलियन व्यू क्रॉस कर चुका है दशकों का भर भर के प्यार मिल रहा है। गाने के स्वर सुपर स्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू और फेमस गायिका शिल्पी राज जी ने दी है। Feat खुशी तिवारी जबरदात लुक में नजर आ रही सॉन्ग के लेखक भागीरथ पाठक, म्यूजिक शुभम राज ने दिया है ।
पावर स्टार पवन सिंह के सपोर्ट में अनेकों गाने रिलीज हो रही है जानिए। लेटेस्ट सॉन्ग कौन है ।
काराकाट लोकसभा चुनाव क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह को जानता का और भोजपुरी इंडस्ट्री जबरदस्त प्यार मिल रहा है । उनके सपोर्ट में भोजपुरी के कलाकार जबरदस्त गाने रिलीज कर रहे है जानिए लेटेस्ट सॉन्ग कौन है?
काराकाट के बेटा
स्वर मोहन राठौर ,लिरिक्स राणा सिंह ,और म्यूजिक शशि भूषण जी ने दिया है
पवन सिंह के जीतावे के बा
स्वर मिठू मार्शल लिरिक्स राहुल रसिक तथा संगीत उज्ज्वल कुमार ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े
पवन सिंह का न्यू सॉन्ग मचा रखी है धमाल कौन है वह सांग जो लोगो की नींद हराम करने रही है।
खेसारी लाल का आने वाली नया सांग भौजी लेंगे लेंगे सांग जो होने वाला है वायरल।
जबरदस्त लोग गीत त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड प्रेजेंट पटना के परी रिलीज होने जा रहा है जानिए डिटेल्स।