Bhojpuri Film Nagin 2: नागिन 2 की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है । इस दौरान फिल्म के स्टारकास्ट और डायरेक्टर एक साथ एंजॉय करते नजर आ रहे है। फिल्म जबरदस्त कहानी होने वाली है फैंस नागिन 2 फिल्म के शूटिंग को लेकर पल पल की खबर रखने की कोशिश में लगे हुए है।
Bhojpuri Film Nagin 2:आपको बताते चले कि नागिन के अपार सफलता के बाद अब इसके सीक्वल बनाने जा रहा है । बॉलीवुड हो या साउथ की फिल्में अब भोजपुरी की फिल्मों के सीक्वल पर सबकी नजर रहती है। जब सीक्वल बनते है तो फैंस के जिज्ञासा बढ़ती जाती है।
Bhojpuri Film Nagin 2: नागिन 2 के स्टारकास्ट आम्रपाली दुबे जैसे बड़े एक्ट्रेस सुपरस्टार चिंटू पांडे, टाइलेंडेट एक्ट्रेस नीलम गिरी 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके संजय पांडे और भोजपुरी के जाने माने अभिनेता मनोज टाइगर फिल्म में लीड रोल में है। भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ फैंस के दिल की धड़कन इनके आपसी बात चीत मस्ती मजाक सुनने को बेकरार रहते है।
इन्हे भी पढ़े
टीआरपी क्वीन अंजना सिंह और शुभी शर्मा की आने वाली फिल्म घर की मालकिन का फर्स्ट लुक हुआ आउट।
भोजपुरी फिल्म नागिन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। जानिए स्टारकास्ट,शूटिंग संबंधित जानकारी।
6 मिलियन व्यू क्रॉस Nun Roti भोजपुरी सॉन्ग इन दिनों भोजपुरी के दर्शकों द्वारा काफी देखा जा रहा है।