भोजपुरी फिल्म “दशहरा” का पिछले कुछ दिनों से काफी जोर शोर से शूटिंग जारी था, अब सफलतापूर्वक शूटिंग पूरी होने पर एक्टर देव सिंह आभार जताया है। फिल्म के निर्देशक विजय प्रकाश मौर्य रहे है,जिन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में देव सिंह होने जा रहे है, इसके साथ ही फीमेल किरदार ऋचा दीक्षित, संजना पांडे होने वाले है। इसके अलावा संजय पांडे सपोर्टिंग एक्टर होने वाला है।
फिल्म की कहानी बेहद आकर्षक और रोमांचित करने वाला है,कहानी का मुख्य मुद्दा सबके अंदर रावण विद्दमान है,दशहरा के असवार पर सबको अपने अंदर के रावण का दहन करना चाहिए तभी समाज प्रगति के रस्ते पर चल उतरेगा।
एक्टर देव सिंह अपने पोस्ट में निर्देशक, टेक्नीशियन का आभार जताते हुए कहा कि,जल्द ही फिल्म का फोर्ट लुक देखने को मिल जाएगा। इसपर अभी जोर शोर से कम किया जा रहा है।
इन्हे भी पढ़े:
“नम्रता मल्ला” के डांसिंग स्टेप से फैंस हाथ मिलते रह गए।
“खेलेगा Free Fire” जल्द ही अन्नपूर्णा के बैनर तले रिलीज होगा।
“लाखों में एक पाउले बनी हम बहुरानी” जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगी।