सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म दुल्हन वही जो धन लाए के ट्रेलर को देखकर दर्शक भावुक हुए। लेखक और निर्देशक इश्तियाक शैख बंटी ने जबरदस्त तरीके से फिल्माया है आइए जानते है और
फिल्म के स्टारकास्ट व अन्य कलाकार
3R फिल्म के बैनर तले बने फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो लीड रोल में विक्रांत सिंह राजपूत, मनी भट्टाचार्य , ज्योति मिश्रा, अमित शुक्ला, जे नीलम दीपिका सिंह, सचिन श्रीवास्तव , राहुल राजपूत अन्य महत्वपूर्ण स्टारकस्ट शामिल है।
पटकथा इश्तियाक शैख बंटी और शकील नियाजी ने लिखा है संगीत साजन मिश्रा, गीतकार प्यारेलाल यादव, पार्श्व संगीत राजेंद्र प्रशाद छायाअंकन डी के शर्मा, संकलन प्रीतम नायक, कोरियोग्राफर सोनी प्रीतम अन्य कलाकार फिल्म को जबरदस्त बनाने में सहायक सिद्ध रहे है।
फिल्म के ट्रेलर
विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक सामान्य परिवार के लड़की के साथ शादी होने पर लड़की के ससुराल वाले काफी जुल्म करते है आखिरकार लड़की को जिंदा जला देते है और दूसरी शादी अपने बेटे का करवाता है हॉरर सीन के साथ फिल्म आखिरी में बदला लेते हुए देखते अंत हो जाता है। फिल्म का ट्रेलर काफी मार्मिक चित्रण किया गया है, दर्शकों के आंख से आसू आने लगने वाले ट्रेलर साबित हुआ है।..
इन्हे भी पढ़े:
“नीलकमल सिंह” श्रृष्टि उत्तराखंडी के साथ करेगे “कमर अप कमर डाउन” में डांस
“सास बहू और शाजिस” सास ने रचा शाजिस बहु का हाल बेहाल