निर्माता संदीप सिंह व मंजुल ठाकुर का आने वाले फ़िल्म सास बहू और शाजिस का निर्देशक मंजुल ठाकुर जल्द B4U भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल पर लॉन्च होने जा रही है।
सास और बहु के बीच घमासान युद्ध और शाजिस का सिलसिला शुरू हुआ न जाने का रुकेगी। इसके साथ ही फिल्म में जबरदस्त पारिवारिक ड्रामा कॉमेडी देखने को मिलेगी।
फिल्म के लीड रोल में संजना पांडे रहेगी जो अपने सास किरण यादव को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। आकाश सिंह पुरुष एक्टर लीड रोल में रहने वाले है, इसके अलावा के के गोस्वामी, प्रेम दुबे ,वंदना शानू, पुष्पेद अन्य महत्वपूर्ण कलाकार फिल्म को जबरदस्त बनाया है।
फिल्म के गीत अरविंद तिवारी , पाठ कथा व संवाद मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने लिखा है। नृत्य एम के गुप्ता ने दिया है, संकलन धरम सोनी व छायाअंकन सुनील कुमार ने किया है।
इन्हे भी पढ़े:
स्मृति सिन्हा “चटोरी बहू” के किरदार में नजर आई। हुआ सास बहू का घमासान युद्ध।
“दुल्हन वही जो धन लाए” का फर्स्ट लुक हुआ जारी।
“खेसारी लाल” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी एक से बडकर एक 2 फिल्मे यूट्यूब पर प्रीमियर होने जा रही है।