मशहूर भोजपुरी अभिनेता पॉवर स्टार पवन सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में वेस्ट बंगाल के आसनसोल के चुनावी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी होंगे। पॉवर स्टार पवन सिंह बड़े दमखम के साथ चुनाव में उतर रहे है उन्होंने कहा है की इस बार भी आसनसोल लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतेगी 400 से अधिक जीतने की तैयारी में है भाजपा …
एक के बाद एक भोजपुरी सितारे चुनाव में इंटरेस्ट देखा रहे है क्या कारण है ?
आपको बता दू की बॉलीवुड के फेमस पर्सनेलिटी राज बब्बर , जाया बच्चन जया पर्दा ,गोविंदा, राजेश खन्ना आदि अनेकों स्टार जो फिल्मी दुनिया में कहर ढाने के बाद राजनीतिक में उतरे और काफी सफलता पाई । मराठी स्टार साउथ इंडियन सितारे भी जमकर राजनीति में रुचि रखते है साउथ की जय ललिता , रजनीकांत ऐसे स्टार है को काफी नाम राजनीति में किए । इससे लाजमी है की भोजपुरी के सितारे कैसे पीछे रहेंगे। मशहूर गायक और एक्टर मनोज तिवारी एक अपर लोकप्रियता के बाद एवरग्रीन सुपर स्टार रवि किशन ,जुबली स्टार दिनेश लाल यादव काफी लोकप्रिय नेता बनकर उभरे है इसके बाद पवार स्टार पवन सिंह राजनीतिक में उतर कर लोहा मनवाने के लिए तैयार है ।
राजनीति में उतरने से पहले पवन सिंह ने क्या कहा
पॉवर स्टार पवन सिंह ने कहा उनका भाजपा पार्टी के प्रति गहरी सहानुभूति रहा है । 2014 के लोकसभा चुनाव से पावर स्टार राजनीति में सक्रिय रहे है । वे स्थानीय युवाओं को वोट करने के अलावा बीजेपी के अपने तरफ से प्रचार कर चुके है। ऐसे में उनका मनोकामना थी कि भाजपा की तरफ से लोकसभा सीट मिले तो वो आवश्यक चुनाव लडेंगे। आपको बता दू की उन्हे पार्टी की तरफ से काफी प्यार और सपोर्ट मिल रहा है अब वो भाजपा की तरफ से वेस्ट बंगाल चुनाव क्षेत्र आसनसोल से चुनाव लडने के लिए कमर कस चुके है ।
इन्हे भी पढ़े