घर की मालकिन का फर्स्ट लुक हुआ जारी : IVY एंटरटेनमेंट प्रेजेंट आने वाली पारिवारिक फिल्म घर की मालकिन का फर्स्ट लुक हुआ जारी। फिल्म के पोस्टर में भोजपुरी टीआरपी क्वीन अंजना सिंह और शुभी शर्मा नजर आ रही है। फिल्म के टाइटल के अनुसार फिल्म में घर का मालकिन रोब जताना पोस्टर में गजब के एटीट्यूड को दिखाया गया है।
घर की मालकिन का फर्स्ट लुक हुआ जारी : घर की मालकिन के स्टारकास्ट व निर्माता आपको बताते चले की फिल्म के निर्माता संदीप सिंह,और नीलाभ तिवारी है। वही डायरेक्टर की बात की जाय तो इन दिनों हिट पर हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर राज किशोर प्रसाद जी है । फिल्म के स्टोरी और संवाद सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखा है। इस फिल्म की कांसेप्ट संदीप सिंह ने दिया है। स्टारकास्ट में लीड रोल में टीआरपी क्वीन अंजना सिंह और शुभी शर्मा रहने वाली है वही अन्य महत्वपूर्ण कलाकार इसमें शामिल है।
घर की मालकिन का फर्स्ट लुक हुआ जारी : फिल्म के हिट गाने की बात करे तो गीत अरविंद तिवारी जी ने लिखा है वही इसको संगीत ओम झा ने दिया है। फिल्म में कोरियोग्राफर के रूप में कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम ने किया है।
इन्हे भी पढ़े:
भोजपुरी फिल्म नागिन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। जानिए स्टारकास्ट,शूटिंग संबंधित जानकारी।
6 मिलियन व्यू क्रॉस Nun Roti भोजपुरी सॉन्ग इन दिनों भोजपुरी के दर्शकों द्वारा काफी देखा जा रहा है।