अक्षरा सिंह ने ले आया अपना वीडियो गाना

जैसा की सभी को पता है भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह भोजपुरी क्वीन के नाम से प्रसिद्ध है जो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और अपने कैरियर को काफी अच्छे ढंग से बनाने में जुटी हुई। हाल ही में अल्लू अर्जुन और रस्मिका मंदाना अपनी फिल्म पुष्पा 2 इन द रुल के परमोशन के लिए पटना आए थे जहां हजारों की भीड़ उमर परी थी और फिर भोजपुरी के किसी एक्टर को नहीं बुलाया गया सिर्फ अक्षरा सिंह को फिल्म का पर्मोशन करने के लिए बुलाया गया उन्होंने अपना जलवा दिखाया की लोगो को की यूपी बिहार की बेटी किसी से कम नही है। अक्षरा सिंह के 1 या 2 हफ्ते में 1 गाने तो आते ही है।

अक्षरा सिंह का नया गाना ये है

तोहरा कट्टा से ज्यादा पावर हमरा में बा… इस गाने को स्वर अक्षरा सिंह ने दिया है। इस गाने का ये नाम सोच समझ कर ही रखा गया है इसमें एक गुंडा रंगबाज रहता है इसमें अभिनेत्री कहती है तोहर कट्टा से ज्यादा पावर बा हमरा में प्यार में परने पर बड़े बड़े शूरवीर अपने हथियार त्याग देते है। इसमें अभिनेत्री नचनिया का रोल निभाती है आखिर में लड़की को रंगबाज से प्यार हो ही जाता है। इसके स्टारिंग में अक्षरा सिंह और विशाल सिंह है।

वीडियो सॉन्ग मेकर्स

इस वीडियो सॉन्ग के लिरिक्स राइटर प्रफुल तिवारी आर जे कंग महेश वेंकट है। इस सॉन्ग को Harmoniyaa recods बैनर तले बनाई गई है। इसको 2 दिसंबर को रिलीज किया ग्या है। दर्शकोणको काफी पसंद आ रहा है। जैसा की बताया गया है अक्षरा सिंह सोशल मीडिया क्वीन है वो अपने फैंस को समय समय अपने फिल्मी जानकारी देते रहती है।

इन्हे भी पढ़े:-

जल्द आपके बीच अक्षरा सिंह के आवाज में “याद करोगे” सॉन्ग दस्तक देगी।

“मुझे मेरी बीवी से बचाओ” का ट्रेलर आउट अरविंद अकेला करेंगे दो बीवियों के साथ रोमांस

नीलम गिरी और प्रवेश लाल आने वाला फिल्म “जस्ट मैरिड” का फर्स्ट लुक हुआ जारी,

 

Share This Article
By Dikshant Rishi Writer, Author
Follow:
मेरा नाम Dipak Rishidev है जो की बिहार से बिलोंग करता हूँ मै लगभग 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ें खबरें लोगों तक पहुँचाना काफी पसंद है मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, साउथ की फिल्मे - गाने और एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद है। मै मल्टीपल केटेगरी में लिखने का अनुभव रखता हूँ। आपका मनोरजन ही हमारी प्राथमिकता है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version