इनर दिनों अजय देवगन सिंघम 3 को लेकर काफी चर्चा में है इन्ही कड़ी में एक और नया आयाम जुड़ गया है। रिपोर्ट की माने तो मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म नाम जो कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी थी रिलीज की तिथि निकल कर सामने आ चुकी है।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि अजय देवगन अभिनित फिल्म नाम की शूटिंग 2004 में शुरू किया गया था और एक लंबे समय यानी की 2 साल बाद 2006 में रिलीज किया जाना था लेकिन किसी कारणवश मेकर्स ने रिलीज को ताल दिया गया था।
अब खबर सामने आ गया है को स्निग्धा मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनी फिल्म निर्माता अनिल रूंगटा जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज करने की घोषणा कर दिया है। अनिल रूंगटा के ऑफिशियल ट्विटर (x) पर इसके रिलीज डेट की घोषणा किया गया है। फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। अब देखना है कि 18 साल बाद क्या बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती है या फ्लॉप होती है।..
AJAY DEVGN – ANEES BAZMEE: ‘NAAM’ TO RELEASE ON 22 NOV… ANNOUNCEMENT POSTER UNVEILS… #Naam – starring #AjayDevgn and directed by #AneesBazmee – to release in *cinemas* on 22 Nov 2024… Worldwide release by #PENMarudhar.
Produced by #AnilRoongta [Roongta Entertainment] in… pic.twitter.com/toj2RtzdB6
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 26, 2024
फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई और स्विट्जरलैंड में किया गए है, जिसमे मुख्य किरदार में अजय देवगन होंगे जो कि एक याददाश्त खोए व्यक्ति होते है अपने याददाश्त पाने की खोज में निकलता है इसी के इर्द गिर्द कहानी को घुमाया गया है जो फिल्म के अहम पड़ाव पर रोमांचक सफर पर ले जायेगा ।
इन्हे भी पढ़े:
“द साबरमती रिपोर्ट” ट्रेन जलाने के कांड पर आधारित होने जा रहा है फिल्म होने वाली।
वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” के विलेन का फर्स्ट लुक हुआ जारी।
“जिगरा” या “विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो” किसने की बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई।