शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म कंगुवा रिकॉर्ड तोड पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग डील हासिल करने में सफल हो पाई। यह डील सूर्या के फिल्मों में बड़ी डील साबित हुआ है। कंगुवा में बीबी देओल दिशा पटनी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है।
डील के अनुसार अमेजन प्राइम वीडियो सभी भाषाओं के लिए पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग डील 100 करोड़ का भुगतान किया है। स्टूडियो ग्रीन और युवी क्रिएशन के द्वारा निर्मित फिल्म कंगुवा वर्ल्ड वाइड 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाला था।
लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत की वेट्टैयान के साथ टकराव के संभावना और कमाई पर कुप्रभाव इससे बचने के लिए इस तारीक को टाला गया है। बताया जा रहा है की इसे नवंबर में दशहरे के शुभ अवसर पर पूरे देश भर में रिलीज की जायगी।..
कांगुवा में मुख्य किरदार में सूर्या एक वीर योद्धा के भूमिका में नजर आते है यह फिल्म ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है,इसे फिल्माने के लिए मेकर्स वीएफएक्स पर पानी की तरफ पैसा बहाया है। एक्शन ड्रामा ट्रेलर से भरपूर फिल्म को तमिल , तेलगु ,हिंदी, मलयालम, कन्नड़ सभी भाषाओं में देशभर रिलीज किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
“गब्बर सिंह” फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर कमल कर दिया। पवन कल्याण के तो निकल पड़ी।
“पुष्पा 2: द रुल” पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अब तक का सबसे बड़ा डील।
किच्छा सुदीप के आने वाले फिल्म “Max”का ट्रेलर हुआ आउट।
फैंस ने 501 नारियल फोड़ डाले, जल्द जेल से बाहर आ जाइए कन्नड़ अभिनेता “दर्शन”