तेलगु सुपरस्टार पवन कल्याण की एक्शन ड्रामा फिल्म गब्बर सिंह लोगो के जहन में आजतक बरकार है। मेकर्स ने पवन कल्याण के 56वे जन्म दिवस पर 4k संकरण में प्रस्तुत किया। हरीश शंकर के द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बॉलीवुड फिल्म दबंग 2010 का रीमेक है।
गब्बर सिंह 2012 की एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म थी जिसमे पवन कल्याण मुख्य भूमिका में था। यह फिल्म सलमान खान के फिल्म दबंग का रीमेक है। पवन कल्याण का किरदार गब्बर सिंह एक बेपरवाह और दबंग पुलिस अधिकारी रहता है जो समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार से लड़ता है। पवन कल्याण के इसी अंदाज से लोगो के जहन में छा गया।
फिल्म में रोमांस एंगल जोड़ने के लिए श्रुति हसन मुख्य भूमिका में रहती है। फिल्म 2012 की सबसे जबरदस्त फिल्म साबित हुआ। इस फिल्म लोगो के जहन में आज ही देखते बनता है।
इस फिल्म को पुनः रिलीज पर एक बड़ी सफलता हासिल हुआ, फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से शुरू हो गई थी। तेलगु क्षेत्र में 2.50 करोड़ की कमाई हुई है। आने वाले बिक्री 3 करोड़ से ऊपर रहा है। परमेश्वर आर्ट प्रॉडक्शन के बैनर तले बदला गणेश द्वारा निर्मित पवन कल्याण और श्रुति हासन के साथ अभिमन्यु सिंह, अजय सुहासिनी कोटा श्रीवास्तव राव प्रमुख भूमिका में नजर आते है।
इन्हे भी पढ़े:
“पुष्पा 2: द रुल” पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अब तक का सबसे बड़ा डील।
किच्छा सुदीप के आने वाले फिल्म “Max”का ट्रेलर हुआ आउट
फैंस ने 501 नारियल फोड़ डाले, जल्द जेल से बाहर आ जाइए कन्नड़ अभिनेता “दर्शन”
आने वाली फिल्म “द गॉट” हाल में नए अपडेट उभर कर सामने आया। कब रिलीज होगी जानिए।