भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है, उनके चहीते जुबली स्टार दिनेश लाल यादव की वेबसरीस पूर्वाचल रिलीज हो चुकी है । साथ ही फिल्म कटान आपको मर्मज्ञ के रूप में जल्द सिनेमा घरों में आने वाले है , और यश कुमार की फिल्म हाथी मेरे साथी की शूटिंग स्टार्ट ही चुकी हैं।
जुबली स्टार दिनेश लाल यादव पूर्वाचंल में नए लुक में नजर आयेंगे
सीरीज के लेखक और डायरेक्टर धीरज पंडित के निर्देशन में बनी बेहतरीन भोजपुरी वेबसरीज यशी फिल्म के बैनर तले चौपाल Ott पर 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है । डायरेक्टर और इस वेबसरीज़ के निर्माता साथ ही जुबली स्टार दिनेश लाल यादव काफी उत्साहित नजर आ रहे है। बात करे अन्य कलाकार की तो मुख्य भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ,साथ ही बेहद खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे दिखने वाली है और अवधेश मिश्रा ,गोविंद नामदेव आदि अन्य मुख्य कलाकार शामिल हैं।
इन दिनों भोजपुरी स्टार संजय पाण्डेय फिल्म कटान को लेकर काफी चर्चा में है ।
एबीसीडी फिल्म एंड इंटरटेंमेंट एंड डिवाइन के बैनर तले , निर्देशक और निर्माता धीरज यादव के निर्देशन में बनी फिल्म कटान इन दिनों काफी चर्चा में है । इस फिल्म में हीरो के तौर पर एक्टर संजय पाण्डेय बेहतरीन अभिनय किया है , किसानों पर हुई जुल्म को बेहतर ढंग से अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत करने की कोशिश किया है ।
यश कुमार की आने वाली जबरदस्त फिल्म हाथी मेरे साथी
यश कुमार हिट फिल्म की इस वर्ष कटारे लगाने वाले है । उन्हीं हीट फिल्मों में एक और हिट फिल्म हाथी मेरे साथी को लेकर इन दिनों यश कुमार काफी व्यस्त है । आपको बता दे की यह फिल्म यधकुमार इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने वाले है । इस फिल्म में एक्ट्रेस कौन रहेगी अन्य कलाकार कौन होगा इनका भी खुलासा नही किया गया है । फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है ।
View this post on Instagram
इन्हे भी पढ़े
संजय पाण्डेय ने बताई bhojpuri Industry के आगे न बढ़ पाने की सच्चाई।
Traini dance: Bhojpuri गाने पर भारी – भीड़ में लड़की ने उड़ाई गर्दा, लोगों ने मुशिकिल से संभाला खुदको
दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है एक रजाई तीन लुगाई 2 का
भोजपुरिया पर्दे पर नजर आएगी सिवान की रिया
जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म निरहुआ हाजिर हो बेहद उत्साहित है