संजय पाण्डेय ने बताई भोजपुरी इंडस्ट्री के आगे न बढ़ पाने की सच्चाई

संजय पांडे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के धुआँधार एक्टर संजय पांडे जो ज़्यदातर निगेटिव रोल निभाते हुए नजर आते है उनकी ज्यादा फिल्मे निरहुआ के साथ करते दीखते है। संजय पाण्डेय ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर सच में गजब की बाते कर दी। वे बहुत अच्छे कलाकार है उन्होंने कई दिग्गज़ अभिनेताओं के साथ काम करने का अनुभव पाया है।

संजय पांडे इंटरव्यू

यूट्यूब के ऑफिसियल चैनल ENT Live में जब एंकर ने उनसे पूछा की भोजपुरी इंडस्ट्री उस पोपोलेरिटी पर क्यों नाही पहुंच पाई जहाँ दूसरी फिल्म इंडस्ट्री पहुंच चुकी है जबकि भोजपुरी के फैंस उत्तर प्रदेश, बिहार और कई राज्य में है इस पर संजय पाण्डेय ने भोजपुरी इंडस्ट्री की सच्चाई से रूबरू कराया है हमलोगों मे यूनिटी नाही है हमलोगों के डायरेक्टर की प्रोडूसर से नाही बनती। हमलोग किसी भी मुद्दे पर एक साथ बैठकर बाते नही करते है। एक्टर संजय पाण्डेय ने भोजपुरी इंडस्ट्री के आगे ना बढ़ पाने की वजह बताई है।

ये बाते सच है की अगर हांथ की पांच अंगुली मे से एक अंगुली भी अगर साथ मुट्ठी बाँधने में मदद ना करे तो मुट्ठी बांधना मुशिकिल है वही हाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का है की यह पॉपुलरिटी के मामले में अभी बॉलीवुड और साउथ जैसी इंडस्ट्री से कोसो दूर है।

संजय पांडे ने क्या कहा पवन सिंह को लेकर

एंकर ने जब पवन् सिंह के बारे मे जब संजय पाण्डेय से उनकी राय मांगी तो संजय पांडे ने उनकी सिंगिंग को लेकर कहा की पवन सिंह सरस्वती पुत्र है सरस्वती का वरदान है पवन जी को।

फिर एंकर ने कहा की पवन सिंह की खासियत और पॉपुलरिटी क्यों उनकी इतनी जबरदस्त है?

तब अभिनेता संजय पांडे कहते है की उनकी आवाज़ उनकी आवाज वकई बहुत अच्छा है मसल्लाह उनको सरस्वती का वरदान है। उनके गले में सरस्वती विराजमान है और आगे कहते है किसी भी मूड मे गा दे कुछ भी गा दे अच्छा लगता है वो उनका अपना है इसिलिय वो दिलों को छूते है।

इन्हें भी पढ़े:

Traini dance: Bhojpuri गाने पर भारी – भीड़ में लड़की ने उड़ाई गर्दा, लोगों ने मुशिकिल से संभाला खुदको

भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी एक से बडकर एक फिल्म रिलीज होने वाली है जानिए

दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है एक रजाई तीन लुगाई 2 का

Share This Article
By Dikshant Rishi Writer, Author
Follow:
मेरा नाम Dipak Rishidev है जो की बिहार से बिलोंग करता हूँ मै लगभग 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ें खबरें लोगों तक पहुँचाना काफी पसंद है मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, साउथ की फिल्मे - गाने और एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद है। मै मल्टीपल केटेगरी में लिखने का अनुभव रखता हूँ। आपका मनोरजन ही हमारी प्राथमिकता है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version