जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म निरहुआ हाजिर हो की फर्स्ट लुक आउट हो गई है। इनमे निरहुआ फाइलों के साथ नजर आते दिख रहे है । वही बैकग्राउंड में पोस्टर की भव्यता में चार चांद लगता नजर आ रहा है ।
क्या है निरहुआ हाजिर हो फिल्म की कहानी
फिल्म के कहानी के लेखक मनोज नारायण निर्माता उमाशंकर प्रसाद के निर्देशन में बनी फिल्म निरहुआ हाजिर हो एक्टर निरहुआ ने बताया कि कही न कही जनता और सिस्टम के बीच की कहानी है जिसमे मेरा किरदार बेहद शानदार है। इस फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ किया गया है इसलिए मैं भोजपुरी के तमाम दर्शकों से आग्रह करुंगा कि यह फिल्म जब रिलीज हो तो सिनेमा घरों में जाकर फिल्म का लुफ्त उठाएं। फिल्म के निर्माता उमाशंकर ने कहा है कि यह फिल्म एक नायक के संघर्ष की कहानी है जिसे हमने बड़े पैमाने पर पर्दे पर उतरने को कोसिस को है ।
क्या कहा निर्माता ट्रेलर को लेकर
फिल्म का पहला लुक बेहद आकर्षक है इससे भी ज्यादा मजेदार फिल्म का ट्रेलर होने वाला है । उन्होंने कहा कि इस फिल्म में निरहुआ के साथ तमाम कलाकारों ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। निरहुआ जमीन से जुड़े कलाकार है और उतने ही बेहतरीन इंसान भी है उनकी ये खूबसूरती उनके अभिनय में भी नजर आती है।
फिल्म के अन्य महत्त्वपूर्ण कलाकार
आपको बातते चले की जुबली स्टार निरहुआ के साथ प्रियंका रेवाड़ी,सुदीक्षा झा अयाज खान साहिल शेख, रंजीत सिंह माही सिंह अमृत जायसवाल साजिद खान और पल्लवी कोली मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
इन्हे भी पढ़े
भोजपुरी में हिट के बाद हिट फिल्में देकर पावर स्टार पवन सिंह अब लोकसभा चुनाव में शिरकत करेंगे
भोजपुरी अदाकारा स्मृति सिन्हा की पहली मराठी फिल्म मुशाफिरा रिलीज
भोजपुरी ड्रामा ,कॉमेडी थ्रिलर से भरपूर हमार नाम बा कन्हैया का फैंस को इंतजार है