Traini dance: Bhojpuri गाने पर भारी – भीड़ में लड़की ने उड़ाई गर्दा, लोगों ने मुशिकिल से संभाला खुदको

Dikshant Rishi

रिल्स वीडियो

दुनिया में लोगो को फेमस होने के लिए रिल्स एक जबरदस्त जरिया है। जहाँ लोगों को भिखारी से राजा बनते देर नाही लगती है।आजकल लड़कें – लड़किया , बच्चे – बूढ़े फेमस होने के लिए जो जी में आये सरी हदें पार कर देते है। कोई ऊँची बिल्डिंग से पानी मे चलांग मारता है तो कोई ठंड के समय खुद को आग लगाकर पानी मे कूद परता है और भी कई तरह के मुद्दों पर विडिओ बनती है जैसे लव, सस्पेंस, कॉमेडी इन सभी पर लाखों वीडियो रोज बनती है।

आज की दुनिया को जब यही पसंद है तो वीडियो क्रिएटर किया करे उनका काम है फेमस होना लाखों दिलों मे छाना उनको पगला बनाना और पैसे कमाना।वीडियो क्रिएटर जब वीडियो शूट करते है तो उस वक्त कै लोगों को असुविधा होती है तो कुछ लोगो इनका लुत्फ़ उठाते दिख जाते है।

वीडियो बनाने की जगह

आजकल जिधऱ देखो उधर लोग वीडियो बनाते हुए दिख जाते है। इनमे सबसे मशहूर जगहे है पार्क, स्कूल, कॉलेज, शादी मे,सडक मे , मार्केट में समय के साथ – साथ लोग बस, ट्रेन मे भी वीडियो बनाने का रिवाज़ शुरु कर दिया है। इस जगह पर वो नाचते, गाते, प्रैंक करते दिख जाते है। वीडियो बनाना आज का ट्रेंड बन चुका है।

वीडियो है कहाँ की?

बस और ट्रेन मे वीडियो बनाने का ट्रेंड बन चुका है इसी ट्रेंड मे एक लड़की ने ट्रेन में कहर ढाहते हुए भोजपुरी गाने पर भारी – भीड़ में लोगों के बीच नाचकर गर्दा – गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने जमकर ठुमके लगाई। इस वीडियो मे काफी लोग है रंग – बिरंग के जिसे पहचानना मुशिकिल हो रहा है की वीडियो है कहाँ की?

तो बता दू यह वीडियो पश्चिम बंगाल की चलती हुई ट्रेन में लड़की ने अपने ठुमके से लोगों के पसीने छुटा दिये और इस तरह लड़की छा गई सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर दिखाई दे रहा है।

ट्रेन मे लोगों को जलवे दिखाने वाली लड़की है कौन?

ठूसमठुस भीड़ से भारी ट्रेन में गर्दा ( ठुमके ) उड़ाने वाली लड़की सहेली रुद्रा है ये अपने को इंटाग्राम इंफ्लुएंसर कहती है। सहेली रुद्रा ने अपने इंस्टा पर सवा सौ लोगों को फ़ॉलो किया है और इंस्टा पर इनके 8 लाख से ज्यादा फैन फ्लोविंग है। सहेली रुद्रा ने इंस्टाग्राम पर वीडो उपलोड करते वक्त लिखा था चलो हम भी बना लिए और फिर शर्माने वाली इमोजी और डांसिंग गर्ल को कैप्शन मे जोड़ा।

इस खबर को जिस वक्त लिखा उसके थोड़ी देर बाद मे इस शॉर्ट वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे। अभी तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। इसमें सहेलि रूद्र ने फटी हुई ब्लू जीन्स और वाइट और ब्लैक कलर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन वाला टॉप और वाइट कलर का शूज पहनी हुई है जो उनके खूबसूरती को काफी गहरा लूक दे रहा है।

किस गाने मे नाची

सहेली रुद्रा ने खेसारी लाल के bhojpuri  सांग ‘ सज के सवर् के ‘ के सांग पर नाची। राजा कइल बिहा मोटा जइबा हो।

ठुमके की वीडियो

DMRC ने दिये थे वर्निंग

रिल्स बनाते वक्त लोगों को अजीबो – गरीब कम करते हुए पाया गया की ऐसा नाही करना चाहिए था। delhi Metro Authority ने रिल्स को ट्रेन मे बनते देखते हुए उन्होंने दी थी वर्निंग।

इन्हें भी पढ़े:

भोजपुरी में हिट के बाद हिट फिल्में देकर पावर स्टार पवन सिंह अब लोकसभा चुनाव में शिरकत करेंगे

Share This Article
By Dikshant Rishi Writer, Author
Follow:
मेरा नाम Dipak Rishidev है जो की बिहार से बिलोंग करता हूँ मै लगभग 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ें खबरें लोगों तक पहुँचाना काफी पसंद है मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, साउथ की फिल्मे - गाने और एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद है। मै मल्टीपल केटेगरी में लिखने का अनुभव रखता हूँ। आपका मनोरजन ही हमारी प्राथमिकता है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version