किसानों की स्थिति काफी दयनीय है और मर्मज्ञ है ,वास्तविक स्थिति के बारे में किसी को पता नही है देश को अन्न देने वाले किस प्रकार से अपना जीवन काट रहे है । इसी को चरितार्थ करने का निर्माता ने कोशिश की है , जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और बेहद खूबसूरत और स्मार्ट अदाकारा अमरापाली दुबे फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आएंगे। आगे चलते है क्या है फिल्म फसल की कहानी और स्टारकास्ट….
फिल्म फसल के ट्रेलर लोगो ने काफी सराहा है ।
वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ फिल्म फसल के ट्रेलर गरीब किसान की कहानी बताते नजर आ रहा है। ट्रेलर के शुरुआती चरणों में बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ बताया जा रहा है राष्टीय अपराध ब्यूरो के डाटा का उपयोग करते हुए आजादी के बाद के सालो में अनेकों किसानों ने फसल के बर्बाद , अधिकारियों की घपले बाजी, नेताओ की राजनीति अन्य चुनौती से तंग आकर आत्म्यहत्या करते है विस्तार से दिखाया गया है।
ट्रेलर में अभिनेता एक खुशहाल परिवार खेती किसानी करते नजर आते है ,फसल काटने के बाद बेचने के लिए जाते है,जिसमे सरकारी ऑफिसर और बिचौलिया कम कीमतों पर खरीदने की कोशिश करता है । गांव के किसान और अभिनेता निरहुआ अनाज बेचने से इंकार कर देता है । इनकी फसलों को जला दी जाती है और झूठा आरोप लगाया जाता है एक्टर पर अभिनेत्री अपने पति को बचाने के लिए लाख कोशिश करती है । दोस्तो 3 मिनट 45 सेकंड का ट्रेलर बड़ा ही भावनाओं को छूने वाली होती है।
फिल्म फसल के स्टार कास्ट
श्रेयस फिल्म के बैनर तले मशहूर निर्देशक और स्टोरी राइटर प्राग पाटिल के निर्देशन में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ,मशहूर भोजपुरी खलनायक संजय पाण्डेय, विनीत विशाल , अयाज खान , अरुणा गिरी , तृषा सिंग अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
निरहुआ के फैन और भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों ने क्या रिएक्शन दिया है ।
आपको बता दू की वर्ल्ड वाइड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के साथ अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर फिल्म फसल के ट्रेलर को खूब सराहा गया है । दर्शकों का भर भर के प्यार मिल रहा है लाखो हजारों की संख्या में कॉमेंट किया गया है दर्शकों के द्वारा पूछा जा रहा है फिल्म फसल जल्द से जल्द कब सिनेमा घरों में आएगी । दोस्तो आपको बता दू फिल्म अब पूरी तरह से सिनेमा घरों में रिलीज होने के लिए तैयार हो चुकी है रिलीज की तारीख 15 मार्च को राखी गई है ।
इन्हे भी पढ़े
अपनें आने वाली फिल्म कटान को लेकर सुपर स्टार संजय पाण्डेय काफी उत्साहित है इन दिनों
दशमी को बॉलीवुड फिल्मों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है
भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी जानिए कौन कौन भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रहा है ।