इन दिनों भोजपुरी सुपर स्टार चिंटू पाण्डे के हाल ही में रिलीज मगही मीठा पान काफी सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है । आपको बताते चलें कि यह सॉन्ग चिंटू पाण्डे के फिल्म खिलाड़ी का है । भोजपुरी के फैंस के इसे जबरदस्त रूप से पसंद कर रहे है।
मगही मीठा पान इन दिनों काफी वायरल हो रहा है ।
खूसबूरत एक्ट्रेस सहर अफ़सा ऐसान का खास बा हमारा में बाटे लिरिक्स के साथ जबरदस्त बैकग्राइंड सीन चिंटू पाण्डे की जुगलबंदी देखी जा रही हैं। सुपर स्टार चिंटू पाण्डे और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस सहर अफशा के जोड़ी जबरदस्त दिखता नजर आ रहा है। सहर अफशा रेड ड्रेस और चिंटू पाण्डे ब्लॉक ब्लेजर रेड टी शर्ट,दोनो का कॉम्बिनेशन जबरदस्त लुक दर्शकों के द्वारा पसंद किया जा रहा है । 3 मिनट 4 सेकंड के सॉन्ग एक भी पल आपके नजर नहीं हटेगा, जोरदार सीन के साथ गाने को फिल्माया गया है ।
मगही मीठा पान को गीत को हिट को बनाने में अन्य कलाकार की भूमिका
वार्ड वाइड रिकॉर्ड के बैनर तले यादव राज के लिरिक्स को बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति के साथ प्रदीप पाण्डे चिंटू और अल्का झा ने आवाज दिया है । साथ ही ओम राज बेहतरीन और प्रशंसनीय म्यूजिक देकर गाने को हिट बनया है ।
इन्हे भी पढ़े
नथुनिया पे गोली मारे Neel kamal singh और Shilpi raj का gana सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
रंग दे बसन्ती का टीजर हुआ वायरल । आने वाली फिल्म को लेकर खेसारी लाल उत्साहित है।
सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह ने अपने चुलबुली अंदाज एस फैंस को किया दीवाना
भोजपुरी ड्रामा ,कॉमेडी थ्रिलर से भरपूर हमार नाम बा कन्हैया का फैंस को इंतजार है