भोजपुरी के मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स इंस्टाग्राम पर “एगो ले ले आहिया सारी झलकौआ राजा जी” सॉन्ग पर रील वायरल हो रही है । इस रील में बिना मेकअप के अक्षरा सिंह ने अपने चुलबुली अंदाज से फैन के दिल जीतते नजर आते दिख रहे है ।
भोजपुरी के मशहूर एक्ट्रेस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है।
फैन का रिएशन देखते बन रहा है ।
भोजपुरी के मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स इंस्टाग्राम पर “एगो ले ले आहिया सारी झलकौआ राजा जी” सॉन्ग पर रील वायरल हो रही है । फैंस का रिएक्शन देखते ही बनता है।
फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने फैन का इंटरटेनमेंट का ध्यान रखती है और सोशल मीडिया पर रील वीडियो ,लाइफ स्टाइल से सम्बन्धित शेयर करती रहती है । एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के फैंस कॉमेंट बॉक्स में लाजवाब एक्सप्रेशन और लव एक्सप्रेशन दे रहे है ।
जाने भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की पसंद
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को बिहार में बनाने वाली डिश आलू कट बहुत पसंद करती है वो जब भी पटना आती है तो इस दौरान आलू कट खाना नही भूलती है । उसने बताया है की ये डिश उसे बचपन से पसंद है।
पटना में डाकबंगला के लोकल ढेले वाला इसे बनाते है आज भी वो वही से मगवा कर खाती है ।
इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को तैयार होना बेहद पसंद है, वो हमेशा सज शावर कर रहना पसंद करती है । यही कारण है उनको इंडस्ट्री का फैशन आइकन माना जाता है ।