मनी मेराज कॉमेडी वीडियो से प्रसिद्ध अब फिल्म में अपना धम देखने के लिए तैयार है। आने वाले पहले फिल्म वेलकम का जोर शोर से प्रमोशन करते नजर आ रहे है इन दिनों ।
अभिमन्यु कुमार प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म वेलकम कॉमेडी ड्रामा एक्शन होने वाला है। स्टारकास्ट की बात करे तो मानी मेराज लीड रोल में नजर आयेंगे, भोजपुरी के कॉमेडी किंग प्रकाश जैस और रत्नेश बरनवाल जैसे जबरदार्त एक्टर फिल्म में नजर आयेंगे।
वेलकम के निर्माता अभिमन्यु कुमार है, लेखक व निर्देशक संतोष मिश्रा जी है। सह निर्माता प्रिय रंजन कुमार, संगीत साजन मिश्रा ,गौरव रौशन बदल खान ने दिया है गीत सुमित मिश्र ने दिया है। जल्द ही सिनेमा घरों में देखने को मिलने वाली है ।
इन्हे भी पढ़े:
“दुल्हन वही जो धन लाए”, ट्रेलर देख कर भावुक हुए दर्शक।
“नीलकमल सिंह” श्रृष्टि उत्तराखंडी के साथ करेगे “कमर अप कमर डाउन” में डांस।
“सास बहू और शाजिस” सास ने रचा शाजिस बहु का हाल बेहाल।