आखिरकार बहुप्रतीक्षित फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” का ट्रेलर टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो ही गया। फिल्म गुलशन कुमार टी सीरीज,बालाजी टेलीफिल्म और बकाओ फिल्म प्रोड्यूशन के बैनर तले बन रही है।
फिल्म 90 के दशक के फेज पर फिल्माया गया है, जिसमे नए नवेले कपल अपने सुहागरात का वीडियो बनाकर ताउम्र खुशी जाहिर करने के लिए रखते है। किसी कारणवश वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है,इसी को खोजने और चोर का पता लगाने पर सारा फिल्म इसी के इर्द गिर्द घूमने वाली है। जबरदस्त कॉमेडी थ्रिलर देखने को मिलने वाले है।
फिल्म में मुख्य भूमिका के किरदार में जो की 90s के दशक कपल रहते है राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी डायनेमिक जोड़ी नजर आते है। फैंस का कहना है इनकी जोड़ी देखते ही बनता है इस किरदार में ।
साथ ही विजय राज मजे हुए एक्टर, मलिका शेरावत बढ़ दिनो बाद इस फ़िल्म माध्यम से नजर आने वाली है। इसके अलावा मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह,मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल ,राकेश बेदी व अन्य कलाकार शामिल है।..
मेकर्स ने फिल्म के धमेकदार रिलीज की डेट 11 अक्टूबर 2024 सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा कर दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “रेड 2” का नया रिलीज डेट हुआ जारी।
“विकी विद्या का वो वाला वीडियो” 90 के दशक का वो रोमांचक सफर याद आ जायेगी आपको।