मार्वल कॉमिक्स पर आधारित फिल्म Venom: The Last Dance का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म Venom का तीसरा पार्ट होने जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर केली मार्शल और प्रोड्यूसर Avi Arad,Matt Tolmach, Amy Pascal,Kelly Marcel,Tom Hardy और Hutch Parker शामिल है।
Venom: The Last Dance का ट्रेलर से स्पष्ट होता है की एक नए कहानी की ओर ले जाने वाले होने वाले है। जिसमे परग्रही जीव Venom के कारण इस धरती पर अन्य संकट आने वाली है।,फिल्म के मुख्य किरदार Adi और Venom इस दुनिया से परेशान होकर बड़ी और विनाशकारी निर्णय लेता है। इसी के ईद गिर्द कहानी घूमने वाले है जिसमे Venom कभी दुनिया को तबाह करने की सोचता है तो कभी दुनिया को बचाने का ।…
Venom: The Last Dance के स्टारकास्ट की बात करे तो Tom Hardy, Chiwetel Ejiofor,Juno Temple, RhysIfans, PeggyLu अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
मार्वल कॉमिक्स पर आधारित इस फिल्म के फैंस दुनिया भर में मौजूद है। इंग्लिश हिंदी तमिल तेलगु अन्य भारतीय भाषा में 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े;
हॉलीवुड की अब तक के बड़ी फिल्मों में से एक “स्पाइडर मैन 4” को मिला एक नए डायरेक्टर ।
“The Perfect Couple” ईशान खट्टर बॉलीवुड में जलवे बिखेरने के बाद की हॉलीवुड की डेब्यू
“स्माइल 2” का ट्रेलर हुआ लॉन्च, कमजोर दिल वाले ऐसे स्माइल देख कर घबरा जा सकते है।