पैरामाउंट पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म स्माइल 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 2022 में स्माइल का सीक्वल सस्पेंस हॉरर पर आधारित फिल्म होने जा रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन और लेखक पार्कर फिन ने किया है, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नाओमी स्कॉट होने जा रही है जो फिल्म को आगे बड़ाने का काम करेगी।
फिल्म की कहानी एक पॉप स्टार के इर्द गिर्द घुमाने की कोशिश किया गया है, जिसमे भायावह घटना से पॉप स्टार झुजती नजर आती है। हर तरफ स्माइल देते खौफनाक इंसानों की भीड़ रहता है जो एक दर और भय का माहौल पैदा कर देता है। इसकी शूटिंग न्यूयॉर्क के अलग अलग लोकेशन पर करी गई है, फिल्म को बेहद आकर्षक बनाने के लिए काफी है।..
आपको बताते चले की स्माइल 2 का हिंदी डॉव वर्जन रिलीज होने की संभावना है, पिछले कुछ वर्षो में हॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्म हिंदी तेलगु तमिल जैसे भारतीय भाषा में डॉव किया जाता रहा है।
स्माइल के बड़ी सफलता के बाद स्माइल 2 को मेकर्स द्वारा सिनेमा हॉल में 18 अक्टूबर को रिलीज करने की घोषणा करी गई है।
इन्हे भी पढ़े:
हॉलीवुड “बेबीगर्ल” इरोटिक थ्रिलर फिल्म हुआ रिलीज फैंस का रिएक्शन