द बॉलीवुड बिग वन बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टेज शो लंदन और मैनचेस्टर में होने जा रहा है जानिए कब होगी पूरे डिटेल में

द बॉलीवुड बिग वन ‘ uk Tour’ जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत भव्य म्यूजिक और डांस शो होने वाली है। यह शो दुनिया भर में बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टेज शो होने जा रही है। द बॉलीवुड बिग वन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स को OVO एरिना स्टेज शो पर एक साथ लाने को पूरी तरह से तैयार है।

बॉलीवुड के कौन – कौन सितारे इस शो का हिस्सा होंगे?

यह शो काफी भव्य और रोमांचक होने वाली है क्योंकि इसमें बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे अपना जलवा इसमें बिखेरने के लिए आने वाले है जिसकी कल्पना आम जन के दिमाग से बाहर है और ऐसे सुपरस्टार्स इसमें दिखने वाले है जो लगभग 80 प्रतिशत दर्शको के फेवरेट है। पहला नाम बॉलीवुड के लेजेंड और सिल्वर स्क्रीन पर मशहूर अभिनेता सलमान खान, मौसमी और घायली डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित और आज के जेनरेशन के स्क्रीन आइडल टाइगर श्राफ और वरुण धवन और न्यू जेनरेशन की ने न्यू फीमेल सुपरस्टार्स कृति सेनन, सारा अली खान और हमेशा ग्लैमर लुक में रहने वाली दिशा पत्नी इस स्टेज शो का हिस्सा बनने जा रही है। कॉमेडियन डाक्टर मशहूर गुलाटी से प्रसिद्ध अभिनेता सुनी ग्रोवर और मनीष पल इसकी मेजबानी करेंगे।

शो के आयोजक और परायोजक

इस शो को sohail khan Entertainment और JA Events के सहयोग से आयोजित की जाएगी। इसके प्रायज्को की जानकारी सार्वजनिक कटघरे से फिलहाल दूर है जल्द ही इसकी भी घोषणा की जाएगी।

शो की तिथियां,स्थान और समय सारणी

रविवार 4 मई 2025 को मैनचेस्टर में शो को – अप लाइव में आयोजित की जाएगी। यह 25 वर्षों के बाद पहली बार बॉलीवुड सितारों की यह पहली उपस्थिति रहेगी और समय ब्रिटिश समर टाइम (BST) के अनुसार 7:30 बजे शाम को शो को शुभारंभ किया जाएगा।

सोमवार 5 मई 2025 को ओवीओ एरेना वेम्बली (लंदन) में शाम के 6:00 (BST) बजे से शो को शुरू किया जाएगा।

 द बॉलीवुड बिग वन टिकट की उपलब्धता

इस शो के टिकट की मार्केटिंग 13 मार्च 2025 से ही शुरू है अभी भी जारी है इसको ऑनलाइन के माध्यम से खरीदा जा सकता है इसके टिकट के खरीद लिए ये वेबसाइट्स उपयोगी है Bollywoodbigone.com इसके अलावा Ticketmaster.co.uk और Axs.com पर भी टिकट उपलब्ध है जिसे परचेज कर आप इस शो का लुत्फ उठा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

जानिए सलमान खान के फिल्म सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल की नई फिल्म का नया सॉन्ग टच किया हुई रिलीज

अक्षय कुमार की केसरी फिल्म का पार्ट टू Kesari chapter 2 रिलीज होगी कब?

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version