हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देश भक्ति जैसी फिल्म का दौर काफी लंबे अरसे से अपने पैर जमाए हुए है। इनमे काफी कलाकारों ने देशभक्ति की भावना देशवासियों के दिल में गहरे छाप छोड़ है। इन्ही में से एक डारेक्टर अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत फिल्म केसरी जो साल 2019 की भारतीय हिंदी फिल्म थी जो ब्लॉकबस्टर हुई थी। इस फिल्म को Dharma Productions, Cape of Good Films के बैनर तले बनाई गई थी।
यह फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित देशभक्ति फिल्म थी जो सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी। परिणीति चोपड़ा इस फिल्म में फीमेल लीड रोल में अक्षय कुमार की प्रियतमा और पत्नी का किरदार निभा रही थी। केसरी की इन्ही श्रृंखलाओं में इसका अगला पार्ट भी रिलीज किया जाएगा।
Kesari chapter 2 की स्टार कास्ट और स्टोरी
फिल्म के राइटर करण सिंह और अमृतपाल सिंह बिंद्रा है अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अपने किरदार व्यक्त करते दिखेंगे इसके फीमेल को स्टार अनन्या पांडे और आर माधवन भी इसके विलन का किरदार में दिखेंगे। अनन्या और अक्षय कुमार वकील की भूमिका में है और इसकी वकालत की झलक आरोप प्रत्यारोप की झलक फिल्म को बेमिसाल बनाएगी। फिल्म में अंग्रेजी हुकूमत के दौरान जो जलिया वाला बाघ हत्याकांड जो 13 अप्रैल 1919 को घटित हुआ था उसकी पूरी सच्चाई इस फिल्म के जरिए देश वासियों को देखने को मिलेगा। इसमें अंग्रेजी हुकूमत से लेकर भारतीय उपमहाद्वीप की सारी एक्टिविटी दिखाई जायेगी जो देशवासियों को अपने देश के प्रति गर्व की अनुभूति का गौरव प्राप्त होगा। इसमें एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति की भावना की झलक देखने को मिलेगी।
Keasri chapter 2 का ट्रेलर आउट इतने लोगो ने देखा
इसके ट्रेलर को 24 मार्च 2025 को यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल Dharma Productions पर रिलीज किया गया। इसको अभी तक लगभग 2.50 करोड़ लोगों ने देख लिया है वहीं प्यार देने वालों की संख्या करीब 3 लाख 30 हजार है और कमेंट में फैंस अपने अपने राय दे रहे है।
Kesari chapter 2 फिल्म मेकर्स जानिए है कौन?
इस फिल्म को इसके पुराने बैनर Dharma Productions, Cape Of Good Films & Leo Media Collective present के बैनर तले ही बनाई जा रही है और करण सिंह त्यागी की डेरेक्शन में यह फिल्म फिल्माया जा रहा है और वहीं प्रोड्यूसर की बात करे तो हीरू यश जौहर, करण जौहर, अरुणा भाटिया, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता आदि इनमे काफी प्रोड्यूसर का पैसा लगा है जाहिर है फिल्म का बजट कुछ हटके है।
म्यूजिक और गाने की अगर बात करे तो मल्टीपल आर्टिस्टों का समूह इसको पूरा करेगा। लिरिक्स और म्यूजिक की भरपूर सहयोग से गाने का हिट होने की पूरी उम्मीद है। इसके म्यूजिक राइट्स zee music company के पास है।
इसकी रिलीज डेट कबकी?
फिल्म मेकर्स द्वारा केसरी चैप्टर 2 की घोषणा कर दी गई है यह फिल्म जल्द ही 18 अप्रैल को अपनी पहली सांस आपके नजदीकी सिनेमाघरों लेती हुई नजर आयेंगी।
ओटीटी पर भी रिलीज होने की संभावना
Disnep+ hotstar जिसे jio cinema से मर्ज करके jiohotstar बना है यह ओटीटी प्लेटफार्म भी इस फिल्म के पूरे वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के बाद jiohotstar पर मूवी को रिलीज किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:-
अजय देवगन अभिनीत “Raid 2” का ट्रेलर हुआ आउट। कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक