हाल ही में तेलगु फिल्म “ठंडेल राजू” का फर्स्ट लुक जारी किया गया जोकि नागा चैतन्य का काफी लंबे समय से किया जाने वाला फिल्म है। इसके निर्माता अल्लू अरविंद, रियाज चौधरी अन्य है इसके डायरेक्टर की बात करे तो चंदू मुंडेटी है।
फिल्म की कहानी श्रीकाकुलम के मछुआरे की है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा की पाकिस्तान से लगता है,उस पर आधारित होने वाला है, साथ ही फिल्म में एक्शन थ्रिलर के साथ रोमांस का तड़का लगाया जा रहा है।
मेकर्स के द्वारा नागा चैतन्य के फिल्मों को 7 फरवरी 2025 को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की उम्मीद जताई गई है। हिंदी तेलगु, तमिल, कन्नड़ मलयालम आदि अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।..
Two very special films .. grateful to be playing these roles and working with some very special people . Thank you for all the love and constantly putting light on my journey . #Bangarraju #ThankYouTheMovie pic.twitter.com/xcEmlkJmH8
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) November 23, 2021
आपको बता के कि नागा चैतन्य सुपर स्टार नागार्जुन के बेटे है जिन्होंने 2009 में जोश फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत किया था, उनके द्वारा अपने करियर में फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले है। इनके द्वारा 2010 में आगे फिल्म “माया चेसावे” रोमांटिक ड्रामा फिल्म सफलता दिलाने में कामयाब हुआ था।
इन्हे भी पढ़े:
राघव लॉरेंस अभिनीत “काल भैरव” का फर्स्ट लुक जारी हुआ।
रामचरण अभिनीत “Game Changer” रिलीज डेट का खुलासा।
“कांटारा” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, फैंस देखकर बोले 2025 की बड़ी फिल्मों में से एक होने वाला है।