हाल ही में ऋषभ शेट्टी अभिनीत फिल्म “कांटारा” का फर्स्ट लुक जारी हुआ, इसके निर्माता विजय किरगंदूर और लेखक और निर्देशक खुद ऋषभ शेट्टी होंगे।
फिल्म एक्शन मार धार से भरपूर होने वाला है पौराणिक कथाओं पर आधारित होने वाला है, जबरदस्त VFX का यूज होने वाला है,दर्शको को लुभाने में साउथ फिल्में आगे निकलता जा रहा है।फिल्म की कहानी दिलचस्प होगा निर्देशक ने कहा है कि यह ऐसी दुनिया में ले जाने वाले फिल्म होंगे की दर्शक इस से पहले कभी देखा नहीं होगा। फिल्म होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा।..
बात करे फिल्म कब तक सिनेमा घरों में दस्तक देगी तो साउथ फिल्मों के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, पोस्टर रिलीज करते है मेकर्स ने रिलीज डेट की जानकारी साझा कर दिया है। मेकर्स ने बड़े पैमाने पर हिंदी, तेलगु,तमिल, कन्नड़,मलयालम आदि मुख्य भाषाओं में गांधी जयंती के दिन 2025 में रिलीज किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े :
“कांगुवा” का नया हिंदी वर्जन ट्रेलर रिलीज हुआ, फैंस के बीच तूफानी उत्सुकता।
हिंदी दर्शको के लिए खुशखबरी “ARM” डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी वर्जन में उपलब्ध।