टीवीएफ क्रिएशन के बैनर तले बने वेबसरीज़ Thalaivettiyaan Paalayam का ट्रेलर अमेजन प्राइम इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हुआ रिलीज।
इस सीरीज के प्रोड्यूसर अरुणभ कुमार और डायरेक्टर नागा है, यह सीरीज हिंदी भाषा में रिलीज वेबसरीस पंचायत के रीमेक है। इसके स्टारकास्ट की बात करे तो अभिषेक कुमार, चेतन देवदर्शनी चेतन, नियथी, आनंद समी, पॉल राज अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।…
Thalaivettiyaan Paalayam के राइटर बला कुमारन, क्रिएटर दीपक कुमार मिश्रा, अरुणभ कुमार इसके साथ ही एक्सिटिव विजय कोशी, श्रेयांश पांडे।
मेकर्स द्वारा इस गांव से जुड़ी सीरीज को दर्शको तक पहुंचने के लिए 20 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने जा रही है।
इन्हे भी पढ़े:
“ताजा खबर” सीजन 2 का ट्रेलर आउट हुआ,भुवन को हुआ अनोखा वरदान का एहसास
मुन्ना भैया की वापसी से फैंस के रौनक बड़े, बोनस एपिसोड में करने वाले है भौकाल
सैलेशियस स्कैंडल व्यवहार की वजह से”Call Me Bae”एक औरत की जिंदगी जहानुम बन जाती है।