“ताजा खबर” सीजन 2 का ट्रेलर आउट हुआ,भुवन को हुआ अनोखा वरदान का एहसास

BB Fitoor Rar

आने वाले वेबसरीज “ताजा खबर” सीजन 2 का ट्रेलर आउट हुआ, इसमें मुख्य किरदार में फैमस युटुबर और अभिनेता भुवन बाम है। यह सीरीज डिजनी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसे प्राड्यूज BB वाइन्स ने किया है।

ट्रेलर बेहद आकर्षक ड्रामा और इमोस्नल एलिमेंट का शानदार मिश्रण को दर्शाता है। एक व्यक्ति जिसे किसी भी घटना का खबर पहले मिल जाता है, वो अब माफिया के हाथो लग जाता है। भुवन बाम के इस किरदार को माफिया यानी की जावेद जाफरी 500 करोड़ रुपए वसूल करने के जद्दोजहद में काफी ड्रामा क्राइम कॉमेडी देखने को मिल सकता है। कैसे एक आम आसान 500 करोड़ रूपए की जुगाड में क्या क्या करते नजर आता है।

अब्बास दलाल और हुसैन दलाल द्वारा लिखी गई ताजा खबर का निर्देशक हिमांक गौर, निर्माता रोहित राज और भुवन बाम है। इसके स्टार कास्ट की बात करे तो मुख्य भूमिका में भुवन बाम,  जावेद जाफरी,देवन भोजनी, शिल्पा शुक्ला, प्रथमेश परब  महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।

ताजा खबर  सीजन 2 के अपार सफलता के बाद भुवन बाम के इस दूसरा सीजन तबाही मचाने के लिए तैयार हैं। मेकर्स इसे डिजनी+ हॉटस्टार पर 27 सितंबर को रिलीज करने जा रही है।

इन्हे भी पढ़े:

मुन्ना भैया की वापसी से फैंस के रौनक बड़े, बोनस एपिसोड में करने वाले है भौकाल।

सैलेशियस स्कैंडल व्यवहार की वजह से”Call Me Bae”एक औरत की जिंदगी जहानुम बन जाती है।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now