शाहरुख खान अभिनीत 2024 में आई फिल्म “स्वदेश” का 20 साल पूरे होने पर मेकर्स और अभिनेता शाहरुख खान सेलिब्रेट कर रहे है। फिल्म के निर्माता आशुतोष गोवरिकर,रोनी स्क्रूवाला,देवेन खोटे,जरीना मेहता डायरेक्टर ,आशुतोष गोवारीकर रहे है।
इस फिल्म के बजट 21 करोड़ की रही,वर्ल्ड वाइड 32 करोड़ को कमाई किया। फिल्म के कहानी एक ऐसे नागरिक पर आधारित है जो बचपन में अनाथ होते है और अमेरिका चले जाते है वहां नासा में काम करने के बार बचपन में दाई मां उन्हें पाल कर बड़ा करती है,उनके याद आने के बाद घर वापस आ जाते है। इसी वापस लौटने पर आधारित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाया लेकिन सुपर स्टार शाहरुख खान को फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलवाया।
मेकर्स के इसके 20 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताया और पुराने दिनों को याद करते नजर आए।
इन्हे भी पढ़े :
“जात” का भौकाल देखिएगा “सनी देओल” जानिए कब होगा रिलीज।
कब देगी दस्तक “फतेह” सिनेमा घरों में, एक्शन थ्रिलर से भरपूर होगी फ़िल्में।