साउथ मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जो हाल के दौर में अपने खूबसूरती और टैलेंट से साउथ इंडस्ट्री पर राज कर रही है। आए जानते है कौन है । ये तीनों न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं जानिए।
पहला नंबर पर सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)
इन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है। सामंथा को नेचुरल ब्यूटी और शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। ये माया चेसावे,थेरी,रंगस्थलम जैसे हित फिल्मे दी है।..
दूसरे नंबर पर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
रश्मिका मंदाना को इन दिनों नेशनल क्रश के नाम से भी जाना जा रहा है, इन्होंने कन्नड़, तेलुगु, तमिल और हिंदी में अपना लोहा मनवाया है। इनके द्वारा गीता गोविंदम,डियर कॉमरेड,पुष्पा जैसे हित फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है।..
तीसरे नंबर पर कीर्ति सुरेश(Keerthy Suresh)
कीर्ति सुरेश को नैचुरल लुक्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस किए जमा जाता है। इनको महानती में सावित्री का किरदार का किरदार निभाने के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी संबोधित किया का चुका है। पॉपुलैरिटी की बात करे तो तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काफी दबदबा रहा है इनका।..
इन्हें भी पढ़ें:
पेन इंडिया सुपरस्टार “रामचरण” आगामी फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर दिया ।